GT vs DC Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत का स्वाद चखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की अगली भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। दिल्ली के लिए यह सीजन अब तक कमाल का गुजरा है। बल्लेबाजी में अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने खासा प्रभावित किया है। वहीं, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव टीम के ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने भी अब तक आईपीएल 2025 में जबरदस्त खेल दिखाया है। गिल और साई सुदर्शन टीम को ठोस शुरुआत देने में सफल रहे हैं, तो गेंदबाजी में सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं।
कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?
गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले रोमांचक मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों का पूरी तरह से बोलबाला रहता है। पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी आसानी से आती है। यानी गुजरात के होम ग्राउंड पर खूब चौके-छक्कों की बरसात होती है। गुजरात बनाम राजस्थान मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 217 रन लगाए थे। साई सुदर्शन ने 82 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। हालांकि, इसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 159 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
🚨 Dasun Shanaka joins the squad as Glenn Phillips’ replacement for the rest of the season.
Welcome back to the GT family, Dasun! 💙 pic.twitter.com/GodFBFWJbK
---विज्ञापन---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 18, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 38 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 18 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 20 मैचों में मैदान मारा है। यानी टॉस इस मैदान पर कुछ खास रोल प्ले नहीं करता है। इस ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 171 का रहा है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को यह मैदान खूब रास आता है और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। 2023 में गिल ने 129 रन की लाजवाब पारी खेली थी।