India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने पांचवें टी20 को जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गंभीर ने टीम इंडिया के आक्रामक क्रिकेट का खेलने का समर्थन किया है।
टी20 सीरीज के बाद गंभीर का बड़ा बयान
टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि “इंग्लैंड एक बेहतरीन टीम है। हम मैच हारने से नहीं डरना चाहते। हम 250-260 रन बनाना चाहते हैं और कई बार हम 120 रन पर आउट हो जाते हैं, लेकिन हम सही रास्ते पर हैं। हम आगे भी ऐसा ही करेंगे, हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा।”
अभिषेक शर्मा को लेकर गंभीर ने कहा कि “हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहते हैं। हमें इन खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलने में विश्वास रखते हैं। मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ इससे बेहतर टी20 शतक नहीं देखा है।”
Gambhir said “There will be times when players throw their wickets, players might go their lean patch but that is where management comes – we need to back them, that is the mantra of our side, being fearless”. pic.twitter.com/sbzpRJh3hH
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 2, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत से मिली हार नहीं पचा पा रहे इंग्लिश कप्तान, फिर छेड़ा Concussion विवाद, भारत को कोसा
अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जिसको लेकर गंभीर ने कहा कि “हम वनडे में जितना संभव हो उतना आक्रामक खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं।”
An impressive way to wrap up the series 🤩#TeamIndia win the 5th and final T20I by 150 runs and win the series by 4-1 👌
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aHyOY0REbX
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
आखिरी टी20 150 रन से जीता
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक देखने को मिला। अभिषेक ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 135 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 97 रन पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 150 रन से मैच को जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: इन 5 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की लंका लगाई, भारत को 4-1 से सीरीज जिताई