Team India New Head Coach: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। वहीं दूसरी तरफ विश्व कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बदलने वाला है। क्योंकि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के नए हेड की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है।
इसको लेकर बीसीसीआई भी गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले चुकी है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे को लेकर खबर आ रही थी कि इस दौरे पर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच होंगे लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जिम्बाब्वे दौरे पर गौतम गंभीर नहीं बल्कि दूसरा दिग्गज टीम इंडिया का हेड कोच हो सकता है।
Gautam Gambhir – India’s Head Coach
Jonty Rhodes – India’s Fielding CoachIf this happens, then it will a revolutionary decision by @BCCI pic.twitter.com/UAaHGToDGX
---विज्ञापन---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 19, 2024
ये भी पढ़ें;- Video: ओपनर्स को लेकर टीम इंडिया में आर-पार? 3 नए दावेदार हुए तैयार
वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम के साथ कोचिंग स्टाफ भी बदला-बदला दिखने वाला है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा गौतम गंभीर की जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के हेड कोच हो सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ होंगे। अगले महीने इस सीरीज के लिए लक्ष्मण और एनसीए सहयोगी कर्मचारी टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।
VVS Laxman likely to Head Coach team India for the Zimbabwe tour.
– Gambhir likely to take the charge from the Sri Lanka tour. (TOI). pic.twitter.com/5AGlT0Ke6R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2024
लक्ष्मण पहले भी कर चुके हैं टीम की कोचिंग
इससे पहले भी वीवीएस लक्ष्मण कई सीरीज में टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके हैं। जब-जब राहुल द्रविड़ छुट्टी पर रहे तब-तब टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण रहे हैं। अब एक बार फिर से लक्ष्मण टीम इंडिया को कोचिंग देते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इस दौरे पर एक युवा टीम इंडिया देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल जैसे युाव खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, विश्व कप में ये कारनामा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियन
ये भी पढ़ें;- एक ही गेंद पर नो-बॉल, हिट-विकेट और रन-आउट, फिर भी बल्लेबाज निकला नॉटआउट; देखें Video