IPL 2025 LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में खेलने का सुनहरा सपना चकनाचूर हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम के लिए अंतिम चार में पहुंचने का हर दरवाजा अब बंद हो गया है। एसआरएच के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों ने भी जोरदार खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाज 206 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे। जिन खिलाड़ियों से लखनऊ के टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं वही इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे। आइए आपको बताते हैं किन 3 कारणों के चलते टूटा एलएसजी का प्लेऑफ में खेलने का सपना।
ले डूबा खोखला मिडिल ऑर्डर
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जिन मैचों में पूरन, मार्श और एडम मार्करम ने रन बनाए वो मुकाबले ज्यादातर टीम जीतने में सफल रही। हालांकि, इन तीनों के सस्ते में आउट होने पर लखनऊ का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मिडिल ऑर्डर इस सीजन पूरी तरह से खोखला नजर आया। आयुष बदोनी, कप्तान पंत, अब्दुल समद जैसे बल्लेबाज अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा लखनऊ को भुगतना पड़ा।
RISHABH PANT PERFORMANCE IN IPL 2025 :
Inngs : 11
Runs : 135
Avg : 12.27
SR : 100 00#LSGvSRH #LSGvsSRHpic.twitter.com/pn1YOtu5Xp---विज्ञापन---— CricTalkWith – Atif 🏏 (@cricatif) May 19, 2025
कप्तान का रहा हाल बेहाल
ऋषभ पंत के लिए लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहा डाला था। 27 करोड़ में बिके पंत से लखनऊ के टीम मैनेजमेंट को बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, पंत आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। 12 मैचों में पंत का बैटिंग औसत 12 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा। अब तक खेले मैचों में लखनऊ के कप्तान सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं। पंत की नाकामी का सीधा असर लखनऊ के बैटिंग ऑर्डर पर पड़ा।
इंजरी ने बिगाड़ा खेल
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सीजन के आगाज से पहले ही कई बुरी खबरें सामने आईं, जिसने टीम के कॉम्बिनेशन को बुरी तरह से बिगाड़कर रख दिया। मोहसिन खान इंजरी की वजह से बाहर हो गए, तो मयंक यादव मुश्किल से एक या दो मैच खेल सके। आकाशदीप भी टीम से देरी से जुड़े, तो आवेश खान भी पूरी तरह से फिट दिखाई नहीं दिए।
गेंदबाजों ने कटाई नाक
मुख्य गेंदबाजों के बाहर होने के बाद लखनऊ के लिए टीम का बॉलिंग विभाग शुरुआत से ही चिंता का विषय रहा। पहले कुछ मैचों में शार्दुल ठाकुर ने बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद वह भी लय से भटके हुए नजर आए। रवि बिश्नोई की स्पिन का जादू भी इस सीजन नहीं चल सका। आकाशदीप और आवेश खान भी अपनी छाप छोड़ने में बुरी तरह से नाकाम रहे।