Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया था। हिटमैन के फैसले ने सभी को चौंका दिया था। रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर जतिन परांजपे ने कहा कि मुझे याद है कि रोहित भारत के लिए उस वक्त टेस्ट नहीं खेल रहे थे और हमारी ये बातचीत हुई थी। उन्होंन कहा था कि जतिन मैंने लाल गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आप ये कैसे कह सकते हैं कि मुझे टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है? मुझे संदेशा मिल गया था और मुझे उम्मीद थी कि वो यही कहेंगे। रोहित ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट के लिए जीते हैं। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में और भी बहुत कुछ कर सकते थे। मुझे लगता है कि खुद भी वह यहीं कहेंगे। मुझे थोड़ी निराशा हुई कि उन्होंने सिडनी में खुद को बाहर करने का विकल्प चुना, जबकि हम सीरीज बराबर कर सकते थे। अधिक जानकारी के लिए आर वीडियो देख सकते हैं।
Sunday, 18 January, 2026
---विज्ञापन---
खेल
रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर पूर्व सेलेक्टर का बयान आया सामने, कह गए बड़ी बातें
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने हिटमैन की रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही है।

News24 एआई आवाज़
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
First published on: Jul 19, 2025 12:14 AM
न्यूज 24 पर पढ़ें खेल, राष्ट्रीय समाचार (National News), मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें









