Wazir Mohammad: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की खेली जा रही सीरीज के बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वजीर मोहम्मद का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 13 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में बुजुर्ग खिलाड़ी का निधन हो गया है. क्रिकेट जगत में सन्नाटा पसर गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने वजीर मोहम्मद को श्रद्धांजलि दी है.
भारत के खिलाफ किया डेब्यू
साल 1952 में वजीर मोहम्मद ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं आखिरी मुकाबला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1959 में ढाका के खिलाफ खेला था. केवल 7 साल ही पाकिस्तान का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा उन्होंने कई सालों तक काउंटी क्रिकेट खेला.
ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!
ऐसा रहा है करियर
पाकिस्तान के लिए वजीर ने 20 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इस दौरान 27.62 की औसत के साथ 801 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं, 105 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 40.40 की औसत के साथ 4930 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 शतक के अलावा 26 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
नकवी और पीसीबी ने जताया दुख
मोहसिन नकवी ने अपने संदेश में कहा, कि क्रिकेट के प्रति वजीर मोहम्मद की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा.
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि पीसीबी को पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वजीर मोहम्मद के निधन पर गहरा दुख है. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले चार मोहम्मद भाइयों में से एक, उन्होंने 1952 से 1959 तक अपने देश के लिए 20 मैच खेले. पीसीबी उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.
ये भी पढ़ें:-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा तोहफा, रणजी ट्रॉफी में बनाए गए उपकप्तान