IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद इंडियन क्रिकेट में घमासान मचा हुआ है। फैंस टीम इंडिया में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा 22 नवंबर से शुरू हो रहे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं होते हैं तो टेस्ट टीम में बदलाव की जोरदार मांग उठेगी। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
रोहित शर्मा और विराट की फॉर्म को लेकर कही ये बात
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली रन नहीं बनाते हैं तो इंग्लैंड दौरे के लिए नई टीम इंडिया की मांग उठेगी।” इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा अभ्यास नहीं करेंगे और मैच नहीं खेलंगे तो उन्हें फॉर्म हासिल करना मुश्किल होगा।”
Rohit Sharma said, “I fully take the responsibility of this series defeat. I wasn’t at my best as a batter and as a captain. It’s a low point in my career”. pic.twitter.com/vwX2GnqELz
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
उन्होंने आगे कहा, “आप को ये बात समझनी होगी कि ये उन चुनिंदा सीरीज में से एक हैं, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉप हुए हैं।विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे। ये उन सीरीज में से एक है। जिसमे विराट कोहली और रोहित शर्मा योगदान नहीं दे पाए हैं।”
‘ऑस्ट्रेलिया का दौरा तय करेंगा भविष्य’
सुनील गावस्कर ने कहा, “हर खिलाड़ी कभी न कभी अपने करियर में खराब दौर से गुजरता है। कभी-कभी खराब दौर आ सकते हैं। क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। लेकिन आप उन बुरे दौर से कैसे उबरते हैं, यह बताता है कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर आपका चरित्र कैसा है। ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी ज्यादा अहम रहने वाला है क्योंकि इस सीरीज के बाद टेस्ट टीम का भविष्य तय होगा।”
Rohit Sharma – 2024 season so far.@ImRo45 pic.twitter.com/3py55USnS5
— poetvanity (@PoetVanity__) November 4, 2024
भारत ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम नवंबर के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया जाएगी ताकि सीरीज के पहले मैच से पहले वहां की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकें।