---विज्ञापन---

खेल

धवन, हार्दिक के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया तलाक, एक झटके में खत्म हुआ 14 साल का रिश्ता

JP Duminy: हाल के समय कई खिलाड़ियों ने तलाक लिया है। हार्दिक पांड्या और शिखर धवन ने भी तलाक ले लिया है। इस लिस्ट में एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 17, 2025 16:13

JP Duminy: पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी और उनकी पत्नी सू ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को एक बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए बयान में कहा गया, “काफी विचार-विमर्श के बाद, सू और मैंने अलग होने का फैसला किया है।”

बयान में आगे कहा गया, “हम भाग्यशाली हैं कि हमने अपनी शादी के दौरान एक साथ कई यादगार पल साझा किए और हमें दो खूबसूरत बेटियों के माता-पिता हैं। इस समय, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस दौरान हमारी गोपनीयता बनाए रखें। भले ही हमारे रास्ते अलग-अलग हैं, फिर भी हम दोस्त बने रहेंगे।” बयान में कहा गया, “इस समय के दौरान आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार, जेपी और सू।”

---विज्ञापन---

2011 में हुई थी शादी

इन दोनों ने 2011 में शादी की थी। उनकी इस शादी में 300 लोग शामिल हुए थे, जिसमें मोर्ने मोर्केल, मार्क बाउचर, रॉबिन पीटरसन और ग्रीम स्मिथ भी थे। सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की एक साथ तस्वीरें डिलीट होने के बाद फैंस उनके रिश्ते के बारे में अटकलें लगा रहे थे।

 

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JP Duminy (@jpduminy)

सू ने बयान में कही थी ये बात

सू ने इससे पहले अपने बयान में कहा था, “हमारी शादी मेरी पहली प्राथमिकता है। हमारे रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा का हम तुरंत निपटारा कर देंगे।” 2023 में उन्होंने कहा था, “मैं जो कुछ भी करती हूं वह उसकी (डुमिनी) मदद करने के लिए है। उसे कामयाब होते और सफल होते देखना मुझे अविश्वसनीय रूप से खुश और संतुष्ट करता है।”

बता दें कि जेपी डुमिनी साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। वो तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 130 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 17, 2025 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें