JP Duminy: पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी और उनकी पत्नी सू ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को एक बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए बयान में कहा गया, “काफी विचार-विमर्श के बाद, सू और मैंने अलग होने का फैसला किया है।”
बयान में आगे कहा गया, “हम भाग्यशाली हैं कि हमने अपनी शादी के दौरान एक साथ कई यादगार पल साझा किए और हमें दो खूबसूरत बेटियों के माता-पिता हैं। इस समय, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस दौरान हमारी गोपनीयता बनाए रखें। भले ही हमारे रास्ते अलग-अलग हैं, फिर भी हम दोस्त बने रहेंगे।” बयान में कहा गया, “इस समय के दौरान आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार, जेपी और सू।”
2011 में हुई थी शादी
इन दोनों ने 2011 में शादी की थी। उनकी इस शादी में 300 लोग शामिल हुए थे, जिसमें मोर्ने मोर्केल, मार्क बाउचर, रॉबिन पीटरसन और ग्रीम स्मिथ भी थे। सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की एक साथ तस्वीरें डिलीट होने के बाद फैंस उनके रिश्ते के बारे में अटकलें लगा रहे थे।
View this post on Instagram
सू ने बयान में कही थी ये बात
सू ने इससे पहले अपने बयान में कहा था, “हमारी शादी मेरी पहली प्राथमिकता है। हमारे रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा का हम तुरंत निपटारा कर देंगे।” 2023 में उन्होंने कहा था, “मैं जो कुछ भी करती हूं वह उसकी (डुमिनी) मदद करने के लिए है। उसे कामयाब होते और सफल होते देखना मुझे अविश्वसनीय रूप से खुश और संतुष्ट करता है।”
बता दें कि जेपी डुमिनी साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। वो तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 130 से ज्यादा विकेट लिए हैं।