Virat Kohli: पाकिस्तान की धरती और कराची का मैदान। मगर गूंज टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के नाम की। स्टेडियम के बाहर लगातार लगते ‘विराट कोहली जिंदाबाद’ के नारे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जो कोहली की पड़ोसी मुल्क में लोकप्रियता की कहानी को चीख-चीखकर बयां कर रहा है। अपने देश में पाकिस्तान के स्टार प्लेयर्स का नाम लेने की जगह पाकिस्तानी फैन्स किंग कोहली का नाम जप रहे हैं। कोहली के साथ-साथ आरसीबी के नाम का भी शोर जमकर सुनाई दिया।
‘विराट कोहली जिंदाबाद’
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला कराची के मैदान पर खेला गया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में काफी फैन्स नजर आ रहे हैं, जो विराट कोहली जिंदाबाद के लगातार नारे लगा रहे हैं।
Fans chant ‘Kohli, Kohli’ and ‘RCB, RCB’ outside Karachi Stadium in Pakistan. pic.twitter.com/nTQ7r8bK4A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2025
---विज्ञापन---
फैन्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह विराट के बहुत बड़े फैन हैं। कोहली के साथ-साथ फैन्स आरसीबी का नाम भी ले रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि पड़ोसी मुल्क में भी कोहली के नाम की खूब धूम हैं।
पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफतौर पर इनकार कर दिया। यही वजह है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है। गौरतलब है कि कई पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स का बयान सामने आया था, जिन्होंने भारतीय टीम से पाकिस्तान आने की गुजारिश की थी। हालांकि, विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलते देखने का फैन्स का सपना साकार नहीं हो सका। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है और इस मुकाबले का हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार है।
पाकिस्तान को मिली हार
ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 242 रन बनाकर सिमट गई। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आसानी से 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से टॉम लाथम ने 56 और डेरियल मिचेल ने 57 रन की दमदार पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में विलियम ओ रूर्के ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए।