---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Seema Haider Viral Video: यूट्यूबर का 5वां बच्चा बेटा या बेटी? सवाल पर ये बोलीं सीमा हैदर

Seema Haider: पाकिस्तान से प्यार की खातिर भारत आई सीमा हैदर ने हाल ही में होने वाले बच्चे के नाम को लेकर खुलासा किया साथ ही भारत देश में रहने के अनुभव के बारे में भी बात की।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 18, 2025 13:48
Seema Haider
सीमा हैदर

Seema Haider: सीमा हैदर इन दिनों अपने होने वाले बच्चे को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जल्द ही उनके प्यार की निशानी इस दुनिया में आने वाली है। इसी बीच सीमा ने बच्चे के नाम को लेकर खुलासा भी किया है और ये बताया कि नया मेहमान इस दुनिया में कब आने वाला है। वहीं उन्होंने बताया कि बेटी के होने पर वो क्या करने वाली हैं। अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि सचिन-सीमा के घर किलकारी कब गूंजने वाली है और कपल बेटा चाहता है या बेटी तो विस्तार जानें।

जल्द आने वाला है 5वां बच्चा

सीमा हैदर ने सनातन धर्म की तारीफ की और बताया की भारत में मैं और मेरे चार बच्चे बहुत खुश हैं। और जल्द ही हमारा 5वां बच्चा आने वाला है। उन्होंने 5वें बच्चे के बारे में बात करते हुए कहा कि लड़का हो या लड़की हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस देश में सब एक समान हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia को पति मानने वाली हसीना कौन? सीने पर गुदवाया यूट्यूबर के नाम का टैटू

बेटी के होने पर करेंगी ये खास काम

सीमा हैदर ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी हो और मैं माता का जागरण करूं, जिसमें सभी को बुलाऊं। उन्होंने कहा कि मेरे बहुत सारे सपने थे जिन्हें मैं अब बच्चा होने के बाद पूरा करूंगी जैसे वृंदावन जाऊंगी, अयोध्या जाऊंगी। उन्होंने योगी सरकार से अपील की कि उन्हें अयोध्या और वृंदावन देखने की इच्छा है जो पूरी की जाए।

---विज्ञापन---

क्या रखेंगी बच्चे का नाम

सीमा हैदर ने बताया कि वो बहुत जल्द गोद भराई भी करने वाली हैं। फरवरी लास्ट या मार्च फर्स्ट वीक में उनका बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा। सीमा ने बच्चे के नाम को लेकर कहा कि मेरा लड़का हो या लड़की हो उसका नाम मेरे भारतवासी ही रखेंगे। बस मेरी लोगों से अपील है कि लडका हो तो उसका नाम श्रीकृष्ण के नाम में से रखा जाए और लड़की हो तो उसका नाम कोई भी अच्छा सा रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो कमेंट में अच्छे-अच्छे नाम बताएगा वही वो रखेंगी।

यह भी पढ़ें: Seema Haider का धर्म बदलने पर बड़ा खुलासा, महाकुंभ न जाने का अफसोस क्यों?

First published on: Feb 18, 2025 01:48 PM

संबंधित खबरें