Riyan Parag Feet Fan: गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद बॉलर्स टीम की हार को नहीं टाल सके। रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। भले ही अपने होम ग्राउंड पर रियान बल्ले और कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन मैदान पर उन्हें फुल इज्जत मिली। दरअसल, मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए रियान से मिलने पहुंच गया। फैन ने रियान के पैर छुए और उन्हें गले से भी लगाया।
फैन ने छुए रियान के पैर
दरअसल, रियान पराग पारी का 12वां ओवर फेंकने आए थे। रियान पहली गेंद फेंकने जा ही रहे थे कि एक फैन तेजी से उनकी तरफ दौड़ता हुआ आया। फैन ने सबसे पहले रियान के पैर छुए और उसके बाद राजस्थान के कप्तान को गले से लगा लिया। इतने में ही सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए और वह फैन को बाहर लेकर गए। आईपीएल 2025 में यह दूसरा मौका है, जब इस तरह से कोई फैन सुरक्षा घेरों को लांघते हुए अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने पहुंचा है। इससे पहले केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में भी एक फैन विराट कोहली से इसी तरह से मिलने पहुंच गया था।
A fan came into the ground, touched the feet & hugged Rajasthan Royals Captain Riyan Parag 🌟 pic.twitter.com/opLS4NITas
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
---विज्ञापन---
रियान बल्ले से फिर हुए फेल
रियान पराग का बल्ला केकेआर के खिलाफ भी खामोश रहा। रियान ने शुरुआत दमदार अंदाज में की और कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए। हालांकि, 15 गेंदों में 25 रन बनाने के बाद रियान वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझकर रह गए और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गेंद को हवा में खेल बैठे। डिकॉक ने आसान सा कैच लपकते हुए रियान की पारी का अंत कर दिया। रियान ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके जमाए। हैदराबाद के खिलाफ भी रियान बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे।