Exclusive Mohammed Shami coach Laxmi Ratan Shukla: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. 489 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया 201 रनों पर ही सिमट गई और फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी. अब इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मोहम्मद शमी के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. न्यूज 24 से खास बातचीत में लक्ष्मी रतन ने गंभीर और अगरकर को लताड़ते हुए यहां तक कह दिया है कि ये देश की टीम है किसी के घर की नहीं.
लक्ष्मी रतन शुक्ला का फूटा गुस्सा
न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि जो क्रिकेट को सम्मान देगा क्रिकेट भी उसको सम्मान देगा. टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस. भगवान सबका इगो संतुष्ट रखे. सिर्फ टीम इंडिया में हर्षित राणा को खिलाने से नहीं होगा. ये देश की टीम है घर की नहीं.
गुवाहाटी टेस्ट मैच पर भी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भारतीय टीम के खराब बल्लेबाजी विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में ज्यादातर ऑलराउंडर को लेकर खेल रही है. ये धराशायी होने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11 है. ये घर की टीम नहीं है कि जिसे मन उसे खिलाया जाए.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या मोहम्मद शमी हताश होते हैं?

शमी को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और बाद में वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. इस पर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि शमी अपने सिलेक्शन न होने पर कभी हताश और निराश नहीं होते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि ये टीम देश की है, किसी के घर की नहीं है. शमी का काम है अच्छा प्रदर्शन करना और वह उसे बखूबी कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि शमी को जानबूझकर मौका नहीं दिया जा रहा है.

इससे पहले अजीत अगरकर ने शमी के बारे में कहा था कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले फिट नहीं थे, इसलिए उन्हें नहीं चुना गया. हालांकि इस सवाल का जवाब लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी दिया और कहा कि वह पूरी तरह फिट थे. जिस तरह उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया, वो सबने देखा. बता दें कि इस सीजन मोहम्मद शमी 4 रणजी मैच में 20 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित या पंत नहीं… केएल राहुल ही क्यों बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान? 3 कारणों से गंभीर-अगरकर ने दी जिम्मेदारी!
लक्ष्मी रतन शुक्ला के करियर पर एक नजर
44 वर्षीय लक्ष्मी रतन शुक्ला ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए मार्च 1999 में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने आखिरी वनडे भारत के लिए सितंबर 1999 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. लक्ष्मी रतन को भारत के लिए केवल 3 वनडे ही खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 18 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लिए.

हालांकि उनका घरेलू करियर शानदार रहा है. उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैच में 35.93 की औसत के साथ 6217 रन बनाने के अलावा 172 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 141 लिस्ट A मैच में उनके बल्ले से 2997 रन निकले हैं और उन्होंने 143 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. वहीं, 81 टी-20 मैच में उन्होंने 994 रन बनाने के अलावा 47 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘ट्रेविस हेड बनने के चक्कर में…’ ऋषभ पंत की लापरवाही ने बिगाड़े फैंस के सुर, सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा!










