---विज्ञापन---

खेल

ENG W vs SA W: इस खिलाड़ी ने तोड़ा 26 साल पुराना कीर्तिमान, जड़ा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक

Nat Sciver Brunt: इंग्लैंड महिला टीम की स्टार खिलाड़ी नेट सेवियर ब्रंट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोक दिया। उन्होंने 128 रन की दमदार पारी खेली।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 16, 2024 17:34

Nat Sciver Brunt Century In Test: साउथ अफ्रीका महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ब्लोमफोंटेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए मैया बाउचियर और नेट सेवियर ब्रंट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया। इस दौरान नेट सेवियर ब्रंट ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

नेट सेवियर ब्रंट ने खेली तूफानी पारी

इंग्लैंड के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में 128 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 96 गेंदों में ही अपना शतक बना दिया। इसी के साथ वो महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं। उन्होंने श्रीलंका की चमानी सेनेविरत्ना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 1998 में चमानी ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 106 गेंदों में शतक बनाया था। इसी के साथ उन्होंने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

 

महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज

नेट सेवियर ब्रंट 96 गेंद
चमानी सेनेविरत्ना 106 गेंद
शेफाली वर्मा 113 गेंद
स्मृति मंधाना 122 गेंद

मैया बाउचियर ने भी दिखाया दम

मैया बाउचियर ने नेट सेवियर ब्रंट का पूरा साथ दिया। उन्होंने 126 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एमी जोन्स ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 395 रनों पर घोषित कर दी है। दिन का खेल खत्म होने के समय साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। नेट सेवियर ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुकी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट में 777 रन, 112 वनडे मैचों में 3696 रन और 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2746 रन बनाए हैं।

 

First published on: Dec 16, 2024 05:34 PM

संबंधित खबरें