ENG vs IND: आईपीएल 2025 के फौरन बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां पर टीम को 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। जिससे कई दिग्गज खुश हैं तो वहीं कई पूर्व खिलाड़ी टीम में कमी निकाल रहे हैं। अब इस लिस्ट में दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हो गया है। सहवाग इस स्टार खिलाड़ी के टीम में नहीं होने पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के सिलेक्शन से खुश नहीं
इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें श्रेयस अय्यर को नहीं देखकर सभी हैरान रह गए। रणजी ट्रॉफी 2025 में बल्ले से कमाल दिखाने वाले अय्यर के सिलेक्शन नहीं होने पर वीरेंद्र सहवाग हैरान है। क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा की अय्यर को बतौर कप्तान उतना क्रेडिट नहीं मिलता, जितना मिलना चाहिए। सहवाग अय्यर की कप्तानी से बेहद खुश हैं। जिसके कारण ही उनका कहना है कि अय्यर तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं मौका मिल रहा है?
Shreyas is PBKS’s Kohli in terms of batting – Virender Sehwag#IPL2025 #ShreyasIyer pic.twitter.com/x9aGBPH0Xr
— Girish Reddy (@girishreddyt12) May 24, 2025
---विज्ञापन---
तेजी से रन बना सकते हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम को दबाव में डाल सकते हैं। जिसके बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘जब आप अच्छी फॉर्म में होते हैं, तो उसे दौरे पर ले जाना अच्छा होता है, क्योंकि उसके प्रदर्शन की संभावना अधिक होती है। मैं उसे टेस्ट टीम में देखना चाहता हूं। अगर वह टेस्ट क्रिकेट में भी यही रवैया अपनाया है, तो इससे टीम को फायदा होगा। अगर आपके पास ऐसे 2-3 खिलाड़ी हैं, तो इससे विपक्षी टीम में डर पैदा होता है। इंग्लैंड 6-7 रन/ओवर की रफ्तार से खेलता है। अगर भारतीय टीम 4-5 रन/ओवर की रफ्तार से भी खेलती है, तो वे उन पर दबाव बना सकते हैं।’
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: शुभमन गिल को कप्तान बनाने में इस दिग्गज ने निभाई अहम भूमिका, नई रिपोर्ट से खुल गया राज