ENG vs IND: इंग्लैंड की पिचें हमेशा से बॉलर्स को मदद करती आई हैं. यहां रन बनाना एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन टीम इंडिया के 10 दिग्गज ऐसे हुए, जिन्होंने इंग्लैंड में रनों की बारिश की. इन्हें रोकने में इंग्लिश बॉलर पूरी तरह फेल रहे है. इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल का नाम भी जुड़ चुका है, जो इस वक्त एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक पूरा करके खेल रहे हैं. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक मारा था और अब दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक पूरा करके तबाही मचा दी. गिल धीरे-धीरे तिहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं.
Leading from the front 🫡
---विज्ञापन---First Indian Captain to register a double-century in Test cricket in England 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/Pm7pq7GRA9
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. कप्तान गिल के तिहरे शतक के दम पर भारतीय टीम 550 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. 7 विकेट गिर चुके हैं. कप्तान गिल 260 रनों पर नाबाद हैं. वो इंग्लैंड में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखर पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
STATEMENT KNOCK BY SKIPPER SHUBMAN 🔥
Highest score for an Indian captain in Tests⏬
255* – Shubman Gill vs ENG, Birmingham, 2025
254* – Virat Kohli vs SA, Pune, 2019
243 – Virat Kohli vs SL, Delhi, 2017
235 – Virat Kohli vs ENG, Mumbai, 2016
224 – MS Dhoni vs AUS, Chennai,… pic.twitter.com/PGWXFcN7GL— Cricket.com (@weRcricket) July 3, 2025
3 खिलाड़ियों के नाम दोहरे शतक
शुभमन गिल से पहले इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दिग्गज ओपनर रहे सुनील गास्कर के नाम था, जिन्होंने 1979 में द ओवल के मैदान पर 221 रन कूटे थे. उन्होंने इंग्लिश बॉलर्स की जमकर खबर ली थी. पहले गावस्कर, फिर द्रविड़ और गिल…ये तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक ठोका है. नीचे जानिए उन 10 दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारियां खेलीं.
इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले 10 भारतीय दिग्गज
- शुभमन गिल- 250*, बर्मिंघम (2025)
- सुनील गावस्कर- 221, द ओवल (1979)
- राहुल द्रविड़- 217, द ओवल (2002)
- सचिन तेंदुलकर- 193, लीड्स (2002)
- रवि शास्त्री- 187, द ओवल (1990)
- वीनू मांकड़- 184, लॉर्ड्स (1952)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 179, मैनचेस्टर (1990)
- सचिन तेंदुलकर- 177, नॉटिंघम (1996)
- दिलीप वेंगसरकर- 157, लॉर्ड्स (1982)
- विराट कोहली- 149, बर्मिंघम (2018)
ये भी पढ़ें: दोहरा शतक हो तो ऐसा…Shubman Gill ने बदला 45 साल का इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1