---विज्ञापन---

खेल

ENG vs IND: शुभमन गिल को कप्तान बनाने में इस दिग्गज ने निभाई अहम भूमिका, नई रिपोर्ट से खुल गया राज

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो गिल को ही बड़ी जिम्मेदारी मिली। हालांकि इसके पीछे की कहानी किसी को नहीं पता थी। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय हेड कोच ने गिल को टेस्ट कप्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Author Edited By : Aditya Updated: May 25, 2025 14:05
Test Captain Shubman Gill
Test Captain Shubman Gill

ENG vs IND: रोहित शर्मा ने 7 मई को जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया तो बोर्ड ने नए कप्तान की तलाश शुरू की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन से ही शुभमन गिल का नाम सामने आ रहा था। अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो गिल को ही बड़ी जिम्मेदारी मिली। हालांकि इसके पीछे की कहानी किसी को नहीं पता थी। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय हेड कोच ने गिल को टेस्ट कप्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

शुभमन गिल का मिला इस दिग्गज का साथ 

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने जब शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला किया तो कई दिग्गजों से राय भी ली। इसमें पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने गिल की जमकर तारीफ की। जिसके वजह से ही अजीत अगरकर ने भी गिल पर भरोसा जताया। दरअसल शुभमन गिल को राहुल द्रविड़ 2018 से देख रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप जब गिल ने खेला था। उस समय द्रविड़ ही युवा टीम के हेड कोच थे. 7 सालों के सफर में द्रविड़ ने गिल का सही पाया। जिसके कारण ही वो आज भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन गए हैं।

---विज्ञापन---

भविष्य में लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं शुभमन गिल

हिटमैन के संन्यास के बाद भारतीय टीम एक ऐसे कप्तान की तलाश में थी। जो अगले 6 से 8 सालों तक टीम की लीडरशिप रोल में रहे। ऐसे में अजीत अगरकर को शुभमन गिल परफेक्ट खिलाड़ी नजर आए। हालांकि शुभमन गिल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित नहीं किया है। जिसके कारण ही ये इंग्लिश दौरा उनके लिए बड़े चैंलेज की तरह रहने वाला है। जहां पर बतौर कप्तान के साथ ही साथ उन्हें बल्लेबाज के तौर पर भी खुद को साबित करना होगा। गिल हालांकि बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: सरफराज खान के ड्रॉप होने पर बोले दिग्गज सुनील गावस्कर, बताया कहां हुई गलती

First published on: May 25, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें