ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो कुछ नामों के चयन ने सभी को खुश कर दिया. 2 खिलाड़ियों ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में कमबैक किया है. इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया था, जिसके बाद उनके टेस्ट करियर को खत्म माना जा रहा था. अब इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है. इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में भी मौका मिल सकता है.
8 सालों के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
भारतीय टीम के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को 2017 के बाद अब टीम इंडिया में मौका मिला है. नायर ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैच में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है. करुण ने इस साल रणजी ट्रॉफी में 9 मैच खेला. जिसमें उन्होंने 53.93 की शानदार औसत से 863 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक 2 अर्धशतक भी बनाए. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी नायर ने रनों की बारिश की. जिसके कारण ही अब इंग्लैंड दौरे पर नायर को मौका मिला है. प्लेइंग 11 में करुण को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है.
Karun Nair🔥 pic.twitter.com/TB4KnOM3RP
— Abhishek (@be_mewadi) May 24, 2025
---विज्ञापन---
शार्दुल ठाकुर की भी हुई वापसी
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में 2 सालों के बाद वापसी हुई है. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31 विकेट लिए तो वहीं बल्ले से 331 रन भी बनाए हैं. इस साल रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ने 9 मैच खेले. जहां पर उन्होंने 42.08 की औसत से 505 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. शार्दुल ने गेंद के साथ 22.62 की औसत से 35 विकेट भी झटके थे. इसी प्रदर्शन के कारण ही अब अजीत अगरकर की टीम ने शार्दुल को कमबैक का मौका दिया है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में वो नंबर 8 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: श्रेयस-पडिक्कल और मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिला मौका? अजीत अगरकर ने बताया कारण