IND vs ENG Women’s: भारत और इंग्लैंड की विमेंस टीम के बीच टी20 अंत्तराष्ट्रीय सीरीज का समापन हो गया है। श्रृंखला के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम की। हालांकि, हार के बावजूद भारतीय टीम ने इंग्लिश सरजमीं पर बड़ा कारनामा कर दिया है। भारत ने पहली बार इंग्लैंड में जाकर कोई टी20 सीरीज जीती है, जो सही मायने में बड़ी बात है।
पांचवें टी20 में भारत को मिली हार
पांचवें टी20 अंत्तराष्ट्रीय से पहले भारतीय टीम 3-1 से आगे थी। श्रृंखला के आखिरी मुकाबले का आयोजन एजबेस्टन में देखने को मिला। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 75 रन बनाए। वो कुल 13 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहीं। जवाब में इंग्लैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी की। मैच अंतिम गेंद तक गया। आखिरी बॉल पर इंग्लैंड को जीत के लिए एक रन चाहिए था। अरुंधाती रेड्डी की गेंद पर सोफी एक्लेसटन ने रन भाग लिया और 5 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
भारत ने 3-2 से जीती शृंखला
भारत ने कभी भी इंग्लैंड को उनके घर में टी20 सीरीज नहीं हराई थी। इसी वजह से हरमनप्रीत एंड कंपनी के सामने बड़ा लक्ष्य था। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लिश टीम इसका पीछा नहीं कर पाई और सिर्फ 113 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 97 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया। श्रृंखला का दूसरा टी20 मैच भी भारत ने जीता। टीम इंडिया ने 182 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सिर्फ 157 रन बनाए और भारत ने 24 रनों से मैच अपने नाम किया।
तीसरा टी20 मैच द ओवल में हुआ था, जहां इंग्लिश विमेंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 172 रन चाहिए थे लेकिन वो सिर्फ 166 ही बना पाए। इंग्लैंड ने 5 रनों से मैच जीता। चौथे मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका सफलतापूर्वक पीछा करके हरमनप्रीत एंड कंपनी ने जीत अपने नाम की। आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में गया। भारत ने 3-2 के साथ आखिर सीरीज का अंत कर दिया।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल का गुस्सा देख फैंस को आई किंग कोहली की याद, 4 साल पहले भी लॉर्ड्स में मचा था बवाल