ENG vs IND: इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. पहला टेस्ट लीड्स में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया हारी थी, अब दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में चल रहा है. इस खेल के पहले 3 दिन भारतीय टीम का दबदबा रहा. पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया और फिर बॉलर्स ने जलवा दिखाया. भारत ने पहले 2 दिन बैटिंग की और बोर्ड पर 587 रन लगा दिए. पहली पारी में टीम इंडिया के लिए कप्तान गिल ने 269 रन कूटे, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 जबकि रवींद्र जडेजा ने 89 रनों की अहम पारियां खेलीं. इन तीनों ही खिलाड़ियों का कहर इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर पर टूटा. उनकी इतनी ज्यादा पिटाई हो गई, कि वो यह मुकाबला सालों तक नहीं भूल पाएंगे.
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में बनाया सबसे बड़ा टोटल
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बर्मिंघम में अपना सबसे बड़ा 587 रनों का टोटल बनाया. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. भारतीय बल्लेबाजों ने इस कहर का दर्द तीन गेंदबाजों ने ज्यादा झेला, इनमें शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स और जोश टंग का नाम शामिल है.
Why are English fans so salty about Shoaib Bashir. Yes he has not done well..but is he the only one doing bad in the current squad? There must be other motivations to target him! pic.twitter.com/aDFCYkwuv2
— बैताल (@Baytaal) July 5, 2025
---विज्ञापन---
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने में नंबर 1
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए उनमें सोएब बशीर टॉप पर हैं. उन्होंने 45 ओवरों में 167 रन दिए. दूसरे नंबर पर जोश टंग हैं, जिन्होंने 28 ओवरों में 119 रन लुटाए. तीसरे नंबर पर ब्रायडन कार्स हैं, जिन्होंने अपने 24 ओवरों में 83 रन दिए. क्रिस वोक्स ने 25 ओवरों में 81, जबकि बेन स्टोक्स ने 19 ओवरों में 74 रन खर्च किए.
❌ ALL OUT ❌
That’s that for India’s innings 🇮🇳
The visitors finish on 587 and it’s our turn to have a bat. pic.twitter.com/T0M5zhu3Ng
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2025
45 ओवर में लुटा दिए 167 रन
पाकिस्तानी मूल के शोएब बशीर ने पहली पारी में 45 ओवर डाले. जिनमें कुल 167 रन खर्च किए. उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट आए. भारतीय बल्लेबाजों ने इस बॉलर को निशाने पर ले रखा और खूब रन बटोरे. उन्होंने ऋषभ पंत का शिकार किया था और आखिरी में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का विकेट लेने में सफल रहे थे.
शोएब बशीर का पाकिस्तानी कनेक्शन
इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर का पाकिस्तानी कनेक्शन दिलचस्प है. इस खिलाड़ी का जन्म तो इंग्लैंड में हुआ, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. वो सालों पहले इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए थे. इसलिए बशीर को पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश क्रिकेटर कहा जाता है.
कैसा है शोएब बशीर का क्रिकेट करियर?
13 अक्टूबर 2003 को इंग्लैंड के सर्री में जन्मे शोएब बसीर काउंटी क्रिकेट में समरसेट क्लब के लिए खेलते हैं. उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए फरवरी 2024 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट में 61 विकेट ले चुके हैं और टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: ब्रायडन कार्स के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा होने में लग गए 148 साल, 3 महीने और 20 दिन