Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान 19 अगस्त को कर दिया था, जो थोड़ा हैरान करने वाला भी था क्योंकि आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली, जिसपर कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाया। वहीं एक खिलाड़ी और है जिसको 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गंभीर को लेकर ध्रुव जुरेल का बड़ा बयान
इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ध्रुव जुरेल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनको सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। ऋषभ पंत के इंजर्ड होकर पांचवें टेस्ट से बाहर होने के बाद जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जिसके बाद एशिया कप 2025 को लेकर भी टीम का ऐलान होने से पहले जुरेल के नाम पर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा के सामने हार गया। ध्रुव जुरेल एशिया कप के लिए टीम के स्क्वाड में मौका नहीं मिला।
वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान ध्रुव जुरेल ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा “वह महेशा मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि आप मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं। चाहे तो आप मुझे कॉल भी कर सकते हैं और मैं हमेशा आपका सपोर्ट करूंगा। बस आप हमेशा कड़ी मेहनत करते रहे। यह काफी अच्छा लगता है। जब टीम इंडिया का हेड कोच आपसे ऐसे बात करता है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है।”
“If you are around @GautamGambhir, you always feel motivated. You feel pumped up. The kind of energy and aura he has, like I said, when he comes into the huddle and speaks, everyone gets pumped up. It feels really good. He makes you feel like, “We are going in, we are the best,… pic.twitter.com/KyOaqvHr05
---विज्ञापन---— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 25, 2025
ध्रुव जुरेल को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में तो नहीं रखा गया है, लेकिन वे रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। अगर टीम इंडिया का कोई विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो जुरेल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:-एशिया कप में पहली बार खेलेगी ये टीम, भारत-पाकिस्तान से लेगी ‘लोहा’