Dhruv Jurel: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ध्रुव जुरेल ने कमाल की पारी खेली और शतक जमा दिया. जुरेल ने अपनी पारी के दौरान लगभग सभी दिशा में शॉट खेला और कंगरु गेंदबाजों की हवा निकाल दी. जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले दावा ठोक दिया है. वह लगातार भारत के लिए लाल गेंद में कमाल कर रहे हैं. इंग्लैंड में भी उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया है.
जुरेल का धमाका
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की. वह 132 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी के दौरान अब तक जुरेल 10 चौके के अलावा 4 छक्के लगा चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 85.60 की रही. जुरेल ने इस पारी के दम पर अपना दूसरा फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. खास बात ये रही कि उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 247 गेंदों में 181* रनों की साझेदारी निभाई. पडिक्कल भी 186 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं. चौथे दिन पडिक्कल शतक बनाकर भारत A को मजबूत करना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ठोका दावा
एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से खेला जाने वाला है. इस सीरीज से पहले जुरेल शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए दावा ठोका चुके हैं.
दलीप ट्रॉफी में इसलिए नहीं ले सके भाग
जुरेल को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन का कप्तान भी बनाया गया था. लेकिन उन्हें डेंगू हो गया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह पर कप्तानी रजत पाटीदार को दी गई थी.
ऐसा है मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया-A की ओर से पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (123) शानदार पारी खेली, जिससे टीम ने 536/6 के स्कोर पर घोषित कर दी थी.
जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-A ने 403/4 रन बना लिया है. साई सुदर्शन ने भी इंडिया A की ओर से 73 रनों की शानदार पारी खेली है. उन्होंने 124 गेंदों में 10 चौके भी लगाए. नारायण जगदीशन के बल्ले से भी 64 रन निकले.