Dhruv Jurel: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. इस मैच में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. खासकर यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी से महफिल लूटी. हालांकि टीम इंडिया की जीते के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. जुरेल ने वो कर दिखाया, जो एमएस धोनी और ऋषभ पंत नहीं कर पाए.
जुरेल ने रचा इतिहास
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए मुकाबले में डेब्यू किया. अब तक उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत ने सभी मुकाबले को अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद जुरेल करियर की शुरुआत से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में लगातार 6 टेस्ट मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
करियर की शुरुआत से भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीत
7* – ध्रुव जुरेल
6 – भुवनेश्वर कुमार
4 – करुण नायर
4 – विनोद कांबली
4 – राजेश चौहान
पंत की जगह मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को चोट लग गई थी. इसके बाद वह टीम इंडिया से दूर हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिला था. जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 6 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!
जुरेल के करियर पर एक नजर
अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैच में जुरेल ने भारत के लिए 47.77 की औसत के साथ 430 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. वहीं 4 टी-20 में भारत के लिए उनके बल्ले से 14 रन निकले हैं.