Dewald Brevis CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है। साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को सीएसके ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आईपीएल ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। ब्रेविस गुरजपनीत सिंह की टीम में जगह लेंगे। गुरजपनीत इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चेन्नई को इस सीजन यह दूसरा झटका है। इससे पहले टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से बाहर हो चुके हैं।
🚨 NEWS 🚨
---विज्ञापन---Chennai Super Kings sign Dewald Brevis as a replacement for the injured Gurjapneet Singh.
Details 🔽 #TATAIPL | @ChennaiIPL https://t.co/0iToHNpVf8 pic.twitter.com/Gto18BfzII
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
ब्रेविस की हुई सीएसके में एंट्री
आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है। ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के इंजरी की वजह से बाहर होने के चलते टीम में शामिल किया गया है। ब्रेविस इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। इस लीग में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 133 के स्ट्राइक रेट से 230 रन निकले हैं। पिछले सीजन मुंबई ने ब्रेविस को सिर्फ तीन ही मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। इस दौरान ब्रेविस के बल्ले से 69 रन निकले थे।
And now, Dewald Brevis is Yellove! 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025
एक और खिलाड़ी हुआ बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स का एक और खिलाड़ी इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गया है। इंजरी की वजह से गुरजपनीत सिंह टूर्नामेंट में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से बाहर हो चुके हैं। रुतुराज की गैरमौजूदगी में टीम की कमान एमएस धोनी फिर से संभाल रहे हैं। पिछले मैच में माही की अगुवाई में चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में घुसकर 5 विकेट से हराया था।