Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, सेमीफाइनल में कीवी टीम से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आईसीसी की एक बात से निराश दिखे। जिसको लेकर मिलर का दर्द छलका है।
आईसीसी की किस बात से खफा डेविड मिलर?
दरअसल ग्रुप बी के दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपने लीग मैच खत्म करने के बाद दुबई चले गए क्योंकि सेमीफाइनल के लिए भारत का मुकाबला किसके साथ होगा ये तब तक तय नहीं हुआ था जब तक कि उन्होंने अपने तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड को नहीं हरा दिया। टीम इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद तय हो गया था कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और ऐसे में साउथ अफ्रीका को दुबई से पाकिस्तान वापस आना पड़ा था, क्योंकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में होना था।
DAVID MILLER IN ICC ODI KNOCK-OUTS: 🇿🇦
– 56*(51) in 2013 CT Semifinal.
– 49(18) in 2015 WC Semifinal.
– 101(116) in 2023 WC Semifinal.
– 100*(67) in 2025 CT Semifinal. pic.twitter.com/BJIDcraFt7---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर डेविड मिलर ने कहा कि “यह केवल एक 1 और 40 मिनट की उड़ान थी, लेकिन हमें ऐसा करना पड़ा। हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे और अगले दिन और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा। यह अच्छा नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास ठीक होने और स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय था। लेकिन फिर भी यह सही नहीं था।”
‘It was not an ideal situation…’: David Miller blames ICC after New Zealand defeated South Africa in Champions Trophy 2025 semifinalhttps://t.co/eqwB597nyw pic.twitter.com/3igxlmS3No
— Sports Today (@SportsTodayofc) March 6, 2025
सेमीफाइनल में डेविड मिलर ने खेली शतकीय पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड मिलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन वे साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ महज 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का अबतक का सबसे तेज शतक है। अपनी पारी के दौरान मिलर ने 10 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे।
South Africa’s last man standing! 👊
David Miller is keeping the fight on from one end ⚔#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #SAvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar pic.twitter.com/EkhEIpvEI0
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पाकिस्तानी मीडिया की बोलती बंद, दुबई में खेलने पर दिया करारा जवाब