CSK vs PBKS Dream Team: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से लगभग आउट हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब के लिए अब हर मुकाबला अहम है। केकेआर के खिलाफ टीम का लास्ट गेम बारिश की भेंट चढ़ गया था। बल्लेबाजी में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने जमकर धमाल मचाया था। प्रियांश ने 69 और प्रभसिमरन ने 83 रन ठोके थे। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के आगे माही की सेना ने आसानी से घुटने टेक दिए थे और टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। आइए आपको बताते हैं इस रोमांचक मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
एक विकेटकीपर होगा काफी
विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह सबसे अच्छे विकल्प होंगे। प्रभसिमरन ने पिछले मैच में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था और 49 गेंदों पर 83 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। प्रभसिमरन ओपनर की भूमिका निभाते हैं, तो पावरप्ले का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
पांच बल्लेबाज रहेंगे असरदार
श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, प्रियांश आर्या, डेवोल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे को हमने अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। म्हात्रे अब तक खेले दोनों ही मैचों में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। वहीं, ब्रेविस ने भी लास्ट गेम में बल्ले से धांसू इनिंग खेली थी। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। अय्यर कप्तान के लिए बढ़िया चॉइस होंगे।
2 ऑलराउंडर करा सकते हैं मौज
ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा और मार्को यानसन पर आप भरोसा दिखा सकते हैं। यानसन चार ओवर का स्पेल करेंगे और इसके साथ ही वह बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। जड्डू चेपॉक के मैदान पर अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाने का दमखम रखते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ी पड़ेगी भारी
युजवेंद्र चहल चेपॉक की पिच पर अपना जादू बिखेर सकते हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की ओर से लगातार विकेट निकालते आए हैं। नूर अहमद का प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त रहा है।
CSK vs PBKS Dream Team
विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, डेवोल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), मार्को यानसन
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद