---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 10 क्रिकेटर्स, लिस्ट में कई दिग्गज नाम भी शामिल

Year Ender 2025: साल 2025 में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अचानक से रिटायरमेंट लेकर अपने फैन्स को तगड़ा झटका दिया. हालांकि, अगले साल भी कुछ स्टार प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बेमिसाल करियर पर ब्रेक लगा सकते हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 25, 2025 20:17
10 Cricketers who can announce retirement in 2026

Year Ender 2025: साल 2025 में कई स्टार प्लेयर्स के अचानक से लिए गए रिटायरमेंट ने हर किसी को चौंका डाला. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने हर किसी का दिल तोड़ दिया. हालांकि, साल 2026 में भी कई दिग्गज खिलाड़ी किसी एक फॉर्मेट या फिर पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में सोच सकते हैं. आइए ऐसे ही 10 प्लेयर्स के नाम आपको बताते हैं.

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वनडे फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. साल 2026 में वह टी-20 फॉर्मेट को भी अलविदा कहने के बारे में सोच सकते हैं. हालांकि, स्मिथ अगर इंटरनेशनल क्रिकेट से ही रिटायरमेंट की घोषणा कर देते हैं तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

---विज्ञापन---

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन टी-20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. विलियमसन पिछले एक साल में इंजरी से काफी परेशान रहे हैं, जिसकी वजह से उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. विलियमसन साल 2026 में रिटायरमेंट लेने के बारे में सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: मोहम्मद शमी से लेकर युजवेंद्र चहल तक, साल 2026 में वापसी कर सकते हैं टॉप-10 खिलाड़ी

---विज्ञापन---

रविंद्र जडेजा

टी-20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. जडेजा टेस्ट से संन्यास लेकर 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप पर फोकस करने के बारे में सोच सकते हैं.

बाबर आजम

बाबर आजम का रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का स्ट्राइक रेट भी हमेशा ही सवालों के घेरे में रहता है. ऐसे में साल 2026 में बाबर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं.

आदिल रशीद

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रशीद का प्रदर्शन पिछले कुछ समय खास नहीं रहा है. रशीद की उम्र भी 37 साल हो चुकी है.

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के होनहार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस साल 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि स्टोइनिस ने अचानक ही इस साल वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी.

ग्लेन मैक्सवेल

वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके ग्लेन मैक्सवेल साल 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. मैक्सवेल की उम्र भी 37 साल हो चली है और उनकी हालिया फॉर्म भी कुछ अच्छी नहीं है.

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी साल 2026 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं. शमी टेस्ट को अलविदा कहकर 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर सारा ध्यान लगाना चाहेंगे. 2023 विश्व कप में शमी का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

मोहम्मद नबी

41 साल के हो चुके अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह सकते हैं. नबी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद कभी भी रिटायरमेंट लेने का फैसला ले सकते हैं.

कुशल परेरा

श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा साल 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. परेरा की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है. रनों के लिए जूझ रहा श्रीलंकाई खिलाड़ी किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में भी सोच सकता है.

First published on: Dec 25, 2025 08:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.