Yashasvi Jaiswal: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 19 अगस्त को हो सकता है। हर किसी की निगाहें भारतीय टीम के स्क्वॉड पर टिकी हुई हैं। सिलेक्टर्स के लिए ओपनर्स का चुनाव करना काफी मुश्किल फैसला होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में अभिषेक और संजू सैमसन पारी का आगाज करते हुए नजर आए थे। वहीं, शुभमन गिल की भी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, सिलेक्टर्स ने एक युवा ओपनर का दिल जरूर तोड़ दिया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज को टी-20 क्रिकेट को भूलकर टेस्ट पर ज्यादा फोकस करने की सलाह दी गई है।
भारतीय ओपनर का सिलेक्टर्स ने तोड़ा दिल!
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में जगह नहीं दी जाएगी। सिलेक्टर्स ने यशस्वी को यह बात साफ कर दी है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने की सलाह भी सिलेक्टर्स की ओर से दी गई है।
🚨 NO YASHASVI JAISWAL IN INDIA'S T20 TEAM 🚨
– Yashasvi Jaiswal is likely not to be picked in India's Squad for Asia Cup, Jaiswal has been told by the selectors to focus on red ball cricket. (TOI). pic.twitter.com/2aAGFxYg2G---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 15, 2025
हालांकि, यशस्वी का रिकॉर्ड टी-20 में भी कमाल का रहा है। अब तक खेले 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय ओपनर 164 के दमदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 723 रन ठोक चुका है। यशस्वी फटाफट क्रिकेट में एक सेंचुरी और 5 अर्धशतक जमा चुके हैं।
मगर यह भी सच्चाई है कि यशस्वी का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा दमदार रहा है। इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर खासा प्रभावित किया था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंडियन ओपनर ने 41 की औसत से खेलते हुए 411 रन ठोके थे। यशस्वी ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल जुलाई में में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
गिल को मिल सकती है जगह
एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा का सिलेक्शन तय माना जा रहा है। अभिषेक का साथ देने के लिए सिलेक्टर्स शुभमन गिल को चुन सकते हैं। रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि गिल को इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।