---विज्ञापन---

IND W vs AUS W: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में होगा महामुकाबला, जानें दोनों टीमों का कैसा है वनडे रिकॉर्ड?

IND W vs AUS W: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब कुल 50 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया को महज 10 मैचों में जीत मिल पाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 11, 2025 14:22
IND W vs AUS W
IND W vs AUS W

Women’s ODI World Cup 2025 IND W vs AUS W: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उतना आसान नहीं होने वाला है. महिला वनडे क्रिक्रेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी उतना खास नहीं है. ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की कड़ी चुनौती होने वाली है.

महिला वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड

महिला वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब कुल 50 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया को महज 10 मैचों में जीत मिल पाई है. वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम दबदबा देखने को मिला है. ऐसे में अब एकबार फिर से भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती होने वाली है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया के खिलाफ अग्रेशन दिखाना Mlaba को पड़ा भारी, ICC ने लगाई फटकार

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीम की स्थिति

वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. फिलहाल 5 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है.

दूसरी तरफ टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 2 में जीत और 1 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में भारतीय टीम को पटखनी दी थी. फिलहाल 4 अंक के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: विराट कोहली जो नहीं कर पाए वो गिल ने करके दिखाया, शतक लगाकर बना दिया रिकॉर्ड

First published on: Oct 11, 2025 02:22 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.