BCCI: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। टी20 फॉर्मेट को दोनों से टी20 विश्व कप 2024 के बाद ही अलविदा बोल दिया था। ऐसे में दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बीच-बीच में उनके वनडे से भी संन्यास की खबरें आती रहती है। जिसके कारण ही चर्चा चलती रहती है। इस मामले पर अब बीसीसीआई ने अपने बयान से बोर्ड का रुख साफ कर दिया है।
रोहित-विराट खेलेंगे सभी वनडे मुकाबले
दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मैं हमेशा के लिए बताना चाहता हूं हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला खुद लिया था। बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते… ना ही फॉर्मेट का फैसला करते हैं। रिटायर होने का फैसला खिलाड़ियों के ऊपर होता है। दोनों ने खुद ये फैसला किया है, हमें उनकी कमी खलती है। उन्हें हमेशा महान बल्लेबाज़ मानते रहेंगे। हमारे लिए अच्छी बात ये है, कि रोहित-विराट वनडे मैचों के लिए उपलब्ध हैं।’
RAJEEV SHUKLA ON VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA. [ANI]
– “Rohit & Kohli are available for all the ODI matches”. 🇮🇳 pic.twitter.com/b9x4C0U3Sz
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2025
अगस्त में हो सकती है सीरीज
टीम इंडिया पहले अगस्त महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली थी। इसी सीरीज में दोनों दिग्गज लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते। हालांकि इस सीरीज को अब बीसीसीआई ने अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है। ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि श्रीलंका की टीम अब भारत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना चाहती है। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि फैंस दोनों स्टार खिलाड़ियों को दोबारा देखने के लिए उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंडिया ए के कप्तान की क्या अब भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं? आईपीएल स्टार रेस में आगे