WI vs PAK, 2nd T20I: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इसके दूसरे मैच में काफी बवाल मचा और दोनों टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अंत में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छिनी। पाकिस्तान काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन आखिरी गेंद पर गेम पलट गया। जीत के साथ वेस्टइंडीज ने अपनी शर्मनाक स्ट्रीक का अंत कर दिया।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के मुंह से छिनी जीत
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय फ्लोरिडा में देखने को मिला। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। कप्तान सलमान अली आगा ने 38 और हसन नवाज़ ने 40 रन की पारी खेली। जेसन होल्डर ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया और कुल 4 विकेट झटके। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 134 का लक्ष्य अर्जित करना था और शुरुआत कुछ खास नहीं रही। गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 28 रन बनाए लेकिन वो रनआउट हो गए।
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने आए और उन्होंने दूसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को आउट कर दिया। क्रीज पर मौजूद जेसन होल्डर पर दबाव था और आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। शाहीन ने वाइड डाल दी और इसी के चलते एक गेंद पर 3 रन की आवश्यकता थी। होल्डर ने शॉट लगाया और चौका चला गया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत लिया।
वेस्टइंडीज की हार की स्ट्रीक का हुआ अंत
वेस्टइंडीज के लिए पिछला कुछ समय कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में 5-0 से वो हार गए। पाकिस्तान के खिलाफ भी टी20 सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज हारे और उनकी हार का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा था। आखिर दूसरे टी20 में जीत के साथ इस शर्मनाक स्ट्रीक को शाई होप एंड कंपनी ने खत्म कर दिया। गेंद से अपने शानदार प्रदर्शन और बल्ले से महत्वपूर्ण 16 रन बनाने के लिए होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
ये भी पढ़ें:- ‘अगले 5 साल भी मैं….’ IPL 2026 में खेलने को लेकर बोले महेंद्र सिंह धोनी, CSK को मिली ये बड़ी खुशखबरी