Babar Azam-Mohammad Rizwan Failed: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में मात दी है। पाकिस्तान का विजय रथ रोक दिया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही हैं। दोनों के खराब प्रदर्शन ने पाकिस्तान की लुटिया डुबो दी और आंकड़े साबित करते हैं कि वो सीरीज में पूरी तरह फिसड्डी रहे।
बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन निराशाजनक
पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े नाम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं। फैंस को हमेशा ही इन दोनों से बहुत उम्मीद रहती है। लगा था कि पाकिस्तान टी20 की तरह ही वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को उनके घर में खदेड़ देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान के दो सबसे बड़े खिलाड़ी बाबर और रिजवान, दोनों ने सीरीज में कुछ खास नहीं किया। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन पारियों में 18.66 की शर्मनाक औसत से मात्र 56 रन बनाए। इसी बीच उनका स्ट्राइक रेट लगभग 63 का रहा।
कप्तान मोहम्मद रिजवान की बात करें, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में 69 रन बनाए। उन्होंने 23 की औसत से बल्लेबाजी की। पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिए तीसरा वनडे अपने नाम करना बहुत जरुरी था। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रिजवान शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। बाबर और रिजवान में से अगर कोई एक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी करता और ज्यादा रन बनाने में सफल होता, तो शायद नतीजा कुछ और होता। इन दोनों ने पाकिस्तान के लिए चीजें बिगाड़ दी और आंकड़े यह बात साबित करते हैं।
अपनी डेब्यू वनडे सीरीज खेल रहे हसन नवाज ने किया कमाल
एक ओर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम फेल हुए, वहीं अपने क्रिकेट करियर की पहली वनडे सीरीज खेल रहे हसन नवाज ने कमाल की बल्लेबाजी की। हसन ने सीरीज में तीन मैच खेले और कुल 122 रन बनाए। वो दो मौकों पर नाबाद भी रहे और इसी वजह से उनका औसत 122 का रहा। हसन ने पहले वनडे में नाबाद 63 रन की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी। अपने वनडे करियर की पहली सीरीज में नवाज ने प्रभावित किया है और अब पाकिस्तानी फैंस को आने वाले समय में उनसे इसी तरह के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़ें:- WI vs PAK: पाकिस्तान ने ‘कटाई नाक’, 202 रनों से मिली शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज का 34 साल का सूखा खत्म