---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘वो मेरे सपोर्ट सिस्टम, Tilak Varma ने टीम इंडिया के इस दिग्गज को दिया अपनी सफलता का श्रेय

Tilak Varma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार मिली। भले ही टीम इंडिया यह मुकाबला हार गई, लेकिन युवा बल्लेबाज ने उस मैच में 51 रनों की पारी खेली। ये उनके करियर की पहली फिफ्टी है, जो दूसरे […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai
Updated: Aug 8, 2023 15:56
Tilak Varma
Tilak Varma

Tilak Varma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार मिली। भले ही टीम इंडिया यह मुकाबला हार गई, लेकिन युवा बल्लेबाज ने उस मैच में 51 रनों की पारी खेली। ये उनके करियर की पहली फिफ्टी है, जो दूसरे मुकाबले में ही आ गई। तिलक ने पहले मैच में 39 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया तक का सफर तय करने का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया है।

तिलक वर्मा ने की रोहित की तारीफ

मैच के बाद इस युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया और उनकी तारीफ में बड़ी बात कही। दूसरे टी20 के बाद तिलक वर्मा ने कहा ‘मैं रोहित भाई के साथ अधिक समय बिताता हूं। उन्होंने मेरे पहले आईपीएल में कहा था ‘तुम एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर हो। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। उनका मार्गदर्शन मेरे लिए अहम रहा है। रोहित भाई मेरे लिए एक बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। मेरे लिए निर्णायक मोड़ आईपीएल रहा है। लीग में प्रदर्शन ने मुझे भारत के लिए खेलने में मदद की है। मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहूंगा।’

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI के खिलाफ बड़ी बगावत, कई देशों ने खोला मोर्चा, ICC से की शिकायत !

---विज्ञापन---

 

तिलक ने रोहित की बेटी को समर्पित किया अर्धशतक का सेलिब्रेशन

तिलक वर्मा ने दूसरे टी20 में फिफ्टी पूरी करते ही अलग अंदाज में सेलिब्रेशन किया। ये सेलिब्रेशन उन्होंने रोहित शर्मा की बेटी समायरा को समर्पित किया है। इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए तिलक ने बताया कि कैसे उन्होंने समायरा से वादा किया था कि जब भी वह पहला शतक या अर्धशतक पूरा करेंगे तो अपना जश्न उन्हें समर्पित करेंगे।

 

और पढ़िए – एशिया कप से पहले Babar Azam का बड़ा धमाका, सेंचुरी ठोक हासिल किया बड़ा मुकाम

 

आईपीएल में एक साथ खेलते हैं रोहित और तिलक वर्मा

आपको बता दें कि तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। पिछले 2 सीजन इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था। तिलक ने रोहित शर्मा से बल्लेबाजी के गुर सीखे हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है।

First published on: Aug 07, 2023 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.