Babar Azam: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने एशिया कप से पहले बड़ा धमाका किया है। बाबर ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शानदार सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने गॉल ग्लेडिएटर्स के खिलाफ कोलंबो स्टार्स की ओर से ओपनिंग करते हुए 59 गेंदों में 8 चौके-5 छक्के ठोक 176 की स्ट्राइक रेट से 104 रन कूट डाले। बाबर आजम ने इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
बाबर आजम ने टी-20 करियर की 10वीं सेंचुरी जमाई
बाबर आजम टी-20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने शतक के मामले में दहाई के आंकड़े को छूआ है। बाबर के नाम 10 शतक दर्ज हो गए हैं। अब तक सिर्फ क्रिस गेल ही दुनिया 10 या उससे ज्यादा शतक जमा पाए हैं।
वहीं सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल क्लिंगर तीसरे स्थान पर हैं। क्लिंगर ने 8 शतक जड़े हैं। डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और एरोन फिंच ने भी अब तक 8-8 शतक जमाए हैं। वहीं बाबर आजम के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैचों में 3 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर को शतक पूरा करने के बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने एक-एक कर बधाई दी।
Just when it all appeared to be a Titan win, Babar Azam came to the crease! The rest is history.#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/WL67638nzi
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) August 7, 2023
Few more action clicks from game number 10!#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/gOQFnFbRzW
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) August 7, 2023
एशिया कप से पहले खतरे की घंटी
बाबर आजम ने एशिया कप से पहले खतरे की घंटी बजा दी है। चूंकि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान-श्रीलंका में किया जाएगा, ऐसे में बाबर आजम का फॉर्म में लौटना भारत समेत दूसरी टीमों के लिए खतरा होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को होगी। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेलेगा। जबकि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।
Edited By