---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: इंदौर में गरजा किंग कोहली का बल्ला, शतक के साथ चकनाचूर किया पोंटिंग-सहवाग का महारिकॉर्ड

Virat Kohli Century: विराट कोहली का बल्ला इंदौर के मैदान पर जमकर गरजा. मुश्किल हालातों में किंग कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 54वां शतक जमाया. विराट ने रिकी पोंटिंग और सहवाग का महारिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 18, 2026 21:27
Virat Kohli Century
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Virat Kohli Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अहम वनडे मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 337 रन लगाए हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल फ्लॉप रहे, तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि, विराट एक बार फिर टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हुए और उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का 54वां शतक जमाया.

---विज्ञापन---

किंग कोहली ने मचाया बल्ले से धमाल

रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे. कोहली एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरे एंड से टीम इंडिया को एक के बाद एक बड़े झटके लगते रहे. कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, श्रेयस अय्यर महज 3 रन ही बना सके. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. इस पूरी सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे रविंद्र जडेजा फिर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 12 रन बनाकर आउट हुए.

हालांकि, विराट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी एक छोर से जारी रखी. कोहली ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए. फिफ्टी जमाने के बाद कोहली आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपने वनडे करियर का 54वां शतक 91 गेंदों में पूरा किया.

पोंटिंग-सहवाग को छोड़ा पीछे

विराट कोहली इस शतक के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में एक साथ रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. पोंटिंग और वीरू दोनों ने कीवी टीम के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में 6 शतक जमाए हैं. विराट के अब पांच देशों के खिलाफ 7 से इससे ज्यादा शतक दर्ज हो गए हैं.

First published on: Jan 18, 2026 09:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.