---विज्ञापन---

क्रिकेट

नए साल के पहले ही मैच में एक और ‘विराट रिकॉर्ड’ बना सकते हैं कोहली, निशाने पर संगाकारा से लेकर सचिन

Indian Cricketers With Most Runs vs New Zealand in ODIs: जैसे-जैसे विराट कोहली का इंटरनेशल करियर आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे वो कई रिकॉर्ड्स को धराशायी कर देंगे. फिलहाल उनके निशाने सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के लेजेंड कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड है. फैंस को भी किंग कोहली के नए अचीवमेंट्स का इंतजार है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 10, 2026 09:31

Virat Kohli is Just 94 Runs Away To Break Sachin Tendulkar Record: विराट कोहली भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड सिर्फ 94 रन दूर हैं. अगर वो अगली सीरीज में ये आंकड़ा पार कर लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे. अब तक ये अचीवमेंट मास्टर ब्लास्टर के नाम है. विराट की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा मुश्किल नहीं लगता है. ऐसे भी उनके फैंस की नजर 11 जनवरी को वडोदरा में होने वाले 50 ओवर फॉर्मेट के मैच पर जरूर होगी.

सचिन तेंदुलकर सबसे आगे

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर की 41 पारियों में कीवी टीम के खिलाफ 1750 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 46.05 रहा, और इस दौरान 5 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नंबर इसके बाद आता है, जिन्होंने सिर्फ 23 पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1157 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 52.59 रहा, जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर – 1750 रन
विराट कोहली – 1657 रन
वीरेंद्र सहवाग – 1157 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1118 रन
सौरव गांगुली – 1079 रन

यह भी पढ़ें- 6,4,6,4.. कौन हैं RCB की नादिन डी क्लार्क? जिन्होंने आखिरी 4 गेंदों में मुंबई को चटाई धूल, जब जीत के लिए चाहिए थे 18 रन

---विज्ञापन---

संगाकारा का रिकॉर्ड भी निशाने पर

सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा विराट कोहली अपने शानदार करियर में कुछ और अचीवमेंट्स को भी हासिल करने की कोशिश करेंगे. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने से सिर्फ 25 रन दूर हैं, जबकि कुमार संगकारा को लिस्ट में पछाड़कर अलग-अलग फॉर्मेट्स में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें महज 42 रन और चाहिए. विराट ने अब तक 556 मैचों में 27,975 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एवरेज 52.58 है, और उन्होंने 84 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं.

First published on: Jan 10, 2026 09:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.