---विज्ञापन---

क्रिकेट

Tilak Varma Net Worth 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तिलक वर्मा? फाइनल में पाक के खिलाफ चमके

Tilak Varma Net Worth 2025: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम किरदार निभाने वाले धांसू बल्लेबाज तिलक वर्मा ने महज 22 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जानें, उनके वेतन और नेटवर्थ के बारे में

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 29, 2025 01:09
Tilak verma

Tilak Varma Net Worth 2025: टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अकेले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में 53 गेंदों में 69 रन की नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर रख दी। 2025 में उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी संपत्ति करीब पांच करोड़ के करीब है। बीसीसीआई के कांट्रेक्ट और आईपीएल की सैलरी ही उनकी कुल नेटवर्थ का सोर्स है। हालांकि नेटवर्थ सिर्फ अनुमान है, देखते हैं कि तिलक वर्मा की आय का स्रोत क्या है?

मुंबई इंडियंस ने 2025 में 8 करोड़ रुपये में किया रिटेन

तिलक वर्मा को 2022 में मुंबई इंडियंस ने ग्रैंड ऑक्शन में केवल 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। नए खिलाड़ी होने के बावजूद इतने पैसे पहली ही नीलामी में मिलना तिलक वर्मा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी। 2025 में तिलक वर्मा की फीस आसमान छू गई क्योंकि MI ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जो 370% की ग्रोथ थी। इसी हिसाब से हमारा अनुमान था कि वर्तमान में IPL के प्रत्येक सीज़न के लिए 8 करोड़ रुपये मिलते हैं।

‍तिलक वर्मा को BCCI से एक करोड़ का वेतन

‍‍तिलक वर्मा क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ग्रेड सी की सूची में शामिल है, 30 सितंबर 2025 को बीसीसीआई का कांट्रेक्ट खत्म हो रहा है. अभी तिलक वर्मा को एक करोड़ रुपये वार्षिक वेतन मिलता है. इस हिसाब से तिलक वर्मा का मासिक वेतन लगभग 8.3 लाख रुपये होता है. 01 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले नए कांट्रेक्ट में बीसीसीआई जरूर ‍‍तिलक वर्मा के ग्रेड को अपग्रेड करेगी. आईपीएल और बीसीसीआई अनुबंधों के अलावा तिलक को प्रत्येक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए मैच फीस मिलती है. यह आंकड़ा जनता के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इसका निर्णय बीसीसीआई और राज्य बोर्ड (हैदराबाद) द्वारा किया जाता है.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 29, 2025 12:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.