Rohit Sharma captaincy Record: भारतीय क्रिकेट में साल 2025 एक नए दौर की शुरुआत लेकर आया है। इस साल कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ा मोड़ रहा रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना. अब इसी कड़ी में भारतीय वनडे टीम की कमान भी बदल गई है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है, जबकि रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का बतौर कप्तान सफर अब खत्म हो गया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने न सिर्फ आक्रामक क्रिकेट खेला, बल्कि हर फॉर्मेट में निरंतरता दिखाई. इस दिग्गज ने अपनी कप्तानी में 4 खास खिताब भी दिलाए हैं. वनडे में उनकी कप्तानी में भारत ने 56 में से 42 मुकाबले जीते, जबकि सिर्फ 12 में हार मिली. उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया और 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
𝙏𝙝𝙚 𝙍𝙤-𝙃𝙞𝙩 𝙀𝙛𝙛𝙚𝙘𝙩 🔥
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Asia Cup 2023 🏆
ICC Champions Trophy 2025 🏆
A salute to the ODI Captaincy tenure of Rohit Sharma 🫡#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hdj8I3zrQT
टी20 विश्व कप दिलाया
टी20 फॉर्मेट में भी रोहित का जलवा किसी से कम नहीं रहा. उनके नेतृत्व में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 17 साल का सूखा खत्म किया था. रोहित ने कुल 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 50 में टीम ने जीत दर्ज की. उन्होंने टीम के खेलने के अंदाज में आक्रामकता और आत्मविश्वास भर दिया, जो अब नई पीढ़ी की पहचान बन चुका है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में शुमार
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों का रिकॉर्ड देखने पर पता चलता है कि रोहित के आगे कोई नहीं हैं. कम से कम 100 मैचों में कप्तानी करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और विराट कोहली जैसे कप्तान है, लेकिन ये सभी रोहित शर्मा से पीछे हैं. हिटमैन का इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 72.5 का रहा है, वहीं पोंटिंग 67.9 के साथ दूसरे, असगर अफगान 67.8 के साथ तीसरे, स्टीव वॉ 66.3 के साथ चौथे, हैंसी क्रोनिए 66 के साथ 5वें और विराट कोहली 63.4 प्रतिशत के साथ 6ठे नंबर पर हैं.
Dear BCCI,
— Tanay (@tanay_chawda1) October 4, 2025
Give a single reason for removing Rohit Sharma as captain ??#BCCI #RohitSharma #captaincy pic.twitter.com/WZxS9OuK2X
आईसीसी इवेंट में भी नंबर कप्तान हैं रोहित
आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड और भी शानदार रहा है. कम से कम 20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह 87.1 के विनिंग परसेंटेज के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले रिकी पोंटिंग (78.4) दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते ये 5 खिताब
- एशिया कप -साल 2018, 2023
- निदहास ट्रॉफी -साल 2018
- टी20 वर्ल्ड कप- साल 2024
- चैंपियंस ट्रॉफी- साल 2025
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया बड़ी जीत के बाद भी इस टीम से हारी, WTC Points Table में किसने बाजी मारी?
UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स को मिली हार, नैनीताल ने 20 रनों से जीता मुकाबला