IND vs AUS 1st ODI: पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. पहले वनडे में इंडियन बैटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे आसानी से घुटने टेक दिए. बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 26 ओवर में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी. कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा तक नहीं छू सका. रोहित शर्मा के खाते में 8 रन आए, तो कमबैक मैच में किंग कोहली खाता तक नहीं खोल पाए. बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी नजर आई.
पर्थ में इंडियन बैटर्स का फ्लॉप शो
टॉस का सिक्का ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में उछला और उन्होंने टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. रोहित शर्मा के बल्ले से एक चौका निकला, तो हर किसी को लगा कि हिटमैन आज खूब धमाल मचाएंगे. हालांकि, 8 रन बनाने के बाद रोहित हेजलवुड की एक उछाल लेती हुई गेंद से सरप्राइज हो गए और आसान सा कैच देकर चलते बने.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली
इसके बाद नंबर तीन पर उतरे किंग कोहली 8 गेंदें खेलने के बावजूद अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर जोर से प्रहार करने का प्रयास किया, लेकिन उनका बल्ला घूम गया और बॉल सीधा पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी के हाथों में चली गई. वहीं, कप्तान गिल बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. गिल ने लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाया और बॉल कीपर के दस्तानों में समां गई.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
Quick cameos from KL Rahul, Axar Patel and Nitish Kumar Reddy help #TeamIndia put 1⃣3⃣6⃣/9⃣ on the board 🙌
Over to our bowlers now!
Scorecard ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#AUSvIND pic.twitter.com/S7AfGooMya
राहुल-अक्षर नहीं उठा सके शुरुआत का फायदा
श्रेयस अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश किया और 24 गेंदें खेलने के बाद वह 11 रन ही बना सके. अक्षर पटेल और केएल राहुल ने जरूर टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन अक्षर 38 रन बनाने के बाद कुहनेमन के स्पिन जाल में फंस गए. वहीं, राहुल 31 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर के खाते में भी महज 10 रन आए. लास्ट ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी द्वारा लगाए गए दो सिक्स की बदौलत भारतीय टीम 136 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. नीतीश 11 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे.