---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया ने एशिया कप जीतकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सूर्या ब्रिगेड ने की रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप विजेता दल की बराबरी

4th Time Team India Undefeated Won T20I Tournament: भारत ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार जीत दर्ज की. इसी के साथ वो नवीं बार ये टूर्नामेंट जीतने में सफल हुए हैं. भारत ने एशिया कप 2025 में कोई मैच नहीं हारा और इस के साथ उन्होंने रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप विजेता टीम की बराबरी कर ली है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा मात्र चौथी बार हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 29, 2025 01:19
Suryakumar Yadav Team Equals Rohit Sharma Squad Undefeated
सूर्या ब्रिगेड ने बनाया रिकॉर्ड

IND vs PAK, Final: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में उनकी भिड़ंत पाकिस्तान से हुई और उन्होंने 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. सूर्या ने बतौर कप्तान पहली ट्रॉफी जीती है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम को एक भी हार नहीं मिली. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप विजेता दल की बराबरी कर ली है और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्या उन कुछ कप्तानों में से एक बन गए हैं, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच हारे टी20 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता.

सूर्यकुमार यादव की टीम ने बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया एशिया कप 2025 जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रही थी और शुरुआत से उन्होंने डॉमिनेट किया. ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के तीन-तीन मैच उन्होंने अपने नाम किए. इसी वजह से फाइनल में उन्हें जगह मिली और यहां पाकिस्तान को सूर्या ब्रिगेड ने हरा दिया. इसी के साथ वो बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने कोई मैच नहीं हारा था और ट्रॉफी पर कब्जा किया था. ये भारत के टी20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में मात्र चौथा मौका है.

---विज्ञापन---

अनडिफिटेड रहते हुए मेंस टी20 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतना

  • एशिया कप 2016
  • एशियन गेम्स 2023
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • एशिया कप 2025

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: रऊफ-अफरीदी ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, भारत के नेशनल एंथम के बीच की बेहूदा हरकत

तिलक वर्मा और कुलदीप यादव बने भारत की जीत के हीरो

एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स ने अपनी-अपनी ओर से योगदान दिया. इसी बीच तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने सभी को खुश कर दिया. कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन का जादू बिखेरा और 4 विकेट झटके. जब भारतीय टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल लग रहा था, उस समय तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. उन्होंने नाबाद 69 रन की पारी खेली और भारत को 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बना दिया. शिवम दुबे की 33 रन की पारी भी फैंस नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने कुछ तगड़े शॉट लगाकर पाक गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला था.

ये भी पढ़ें:- एशिया विजेता बना भारत, पाक को पस्त कर जीता एशिया कप, लगा बधाईयों का तांता

First published on: Sep 29, 2025 01:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.