Why Palash Muchhal Hospitalized: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण टल चुकी है. मंधाना के पिता श्रीनिवास की तबीयत 23 नवंबर 2025 को खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. इसी वजह से शादी को आगे बढ़ा दिया गया. कुछ समय बाद खबर आई कि पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांगली के अस्पताल में चेकअप के लिए जाना पड़ा. अब बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पलाश की तबीयत पर उनकी मां ने बात की है.
पलाश मुच्छल की तबीयत क्यों हुई खराब?
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पलाश मुच्छल की मां ने उनकी तबीयत पर बात की. उन्होंने बताया कि मंधाना के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पलाश की भी रो-रोकर बुरी हालत हो गई. इसी कारण से उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्होंने कहा, ‘पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है. स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसे अभी फेरे नहीं करने, जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते. रोते-रोते एकदम से तबीयत खराब हो गई. चार घंटे अस्पताल में रखना पड़ा. आईवी ड्रिप चढ़ी, ECG हुआ और दूसरे टेस्ट हुए. सब नॉर्मल है लेकिन स्ट्रीट बहुत है.’
🚨Palash Muchhal hospitalized 🚨
A day after cricketer Smriti Mandhana’s father was hospitalised due to a sudden health issues, Palash Muchhal also admitted to a hospital in Sangli. pic.twitter.com/MJ2bjel1SD---विज्ञापन---— Indian Cricket (@IPL2025Auction) November 25, 2025
ये भी पढ़ें:- जब मोहम्मद सिराज के जज्बे पर पिघल गया था Dharmendra का दिल, पिता की याद में छलक गई थीं ‘ही-मैन’ की आंखें
स्मृति मंधाना के पिता की कैसी है हालत?
कुछ समय पहले स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने एक इंटरव्यू में श्रीनिवास मंधाना की तबीयत पर अपडेट दिया था. उन्होंने बताया कि शादी के दिन सुबह से उनकी हालत खराब थी. इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि अब मंधाना के पिता की तबीयत ठीक है लेकिन उन्हें अस्पताल में रहने की ही सलाह दी गई है. तुहिन ने शादी पर भी अपडेट देते हुए बताया कि जब तक स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं होती, तब तक पलाश से उनकी शादी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: अश्विन ने टीम इंडिया की लगाई क्लास, गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन कही चुभने वाली बात!










