Smriti Mandhana-Palash Muchhal Engagement: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से सगाई कर ली है. काफी साल से दोनों रिलेशनशिप में थे और कई बार उनकी खास तस्वीर सामने आई थी. अब कुछ दिनों में उनकी शादी होने वाली है. इससे पहले पलाश ने स्मृति को खास जगह पर सरप्राइज दिया और उन्हें अंगूठी पहनाई. पलाश ने अपने सोशल मीडिया पर सगाई की वीडियो डाली, जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. फैंस का दोनों पर जमकर प्यार बरस रहा है.
स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से की सगाई
पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डाला. इसमें वो स्मृति मंधाना की आंख पर पट्टी बांधकर उन्हें डीवाई पाटिल स्टेडियम में ले गए. उन्होंने मैदान के बीच स्मृति की आंखों पर बंधी पट्टी हटाई और घुटने पर बैठकर प्रपोज किया. स्मृति ने अंगूठी पहनी और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. मंधाना और पलाश भावुक नजर आए. इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब प्यार मिल रहा है. सभी उन्हें सगाई की बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया के कोच का फूटा गुस्सा! प्लेइंग 11 में बदलाव और शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट का किया खुलासा
कब होगी स्मृति-पलाश की शादी?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें लगातार सामने आ रही थी. पहले बताया जा रहा था कि 20 नवंबर को उनकी शादी होगी लेकिन ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि दोनों की 23 नवंबर 2025 को शादी होने वाली है. मंधाना और पलाश अपने सालों के रिश्ते को जीवनभर के साथ में बदलने वाले हैं.
पीएम मोदी ने दी मंधाना-मुच्छल को बधाई
पीएम मोदी ने एक पोस्ट डालकर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को शादी की बधाई दी. उन्होंने इसी बीच दोनों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने दोनों के खुशहाल जीवन की कामना की और एक-दूसरे को जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी. उन्होंने स्मृति के शानदार कवर ड्राइव का भी जिक्र किया. उन्होंने क्रिकेट के बारे में बात करते हुए टीम ग्रूम और टीम ब्राइड के बीच क्रिकेट मैच के जश्न का भी जिक्र किया. फैंस को नरेंद्र मोदी का इस तरह बधाई देने का अंदाज काफी पसंद आया.
ये भी पढ़ें:- BCCI पर फिर हुई पैसों की बारिश, नए करार के साथ कमाई में करोड़ों का इजाफा










