Smriti Mandhana Wedding Postponed: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई है. दरअसल, स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इसी कारण मंधाना ने शादी को अभी टालने का फैसला किया है. स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए पिता की तबीयत खराब होने की पुष्टि की है.
स्मृति और पलाश के हल्दी और संगीत फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. वायरल वीडियो में स्मृति और पलाश साथ डांस करते हुए दिखाई दिए थे. इसके साथ ही टीम इंडिया की प्लेयर्स ने भी स्पेशल डांस परफॉर्मेंस किया.
स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल समय तक के लिए पोस्टपोन हो गई है. दरअसल, मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मंधाना के मैनेजर ने बताया कि सुबह ब्रेकफास्ट के समय पर उनके पिता की तबीयत अचानक से खराब होने लगी. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब हालत और बिगड़ती हुई दिखाई दी, तो उन्हें एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया. मैनेजर के अनुसार, मंधाना के पिता को अभी निगरानी में रखा गया है और जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक के लिए शादी को टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, टी-20 विश्व कप के खिताब पर जमाया कब्जा, फाइनल में नेपाल को चटाई धूल
मंधाना ने अपने पिता के बिना शादी करने से साफतौर पर इनकार कर दिया है गौरतलब है कि हाल ही में पलाश ने मंधाना को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ले जाकर घुटने के बल बैठते हुए प्रपोज किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. मंधाना और पलाश एक-दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे हैं. 2024 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की बात को कबूल किया था.
धूमधाम से चल रही थीं तैयारियां
स्मृति मंधाना की शादी की तैयारियां खूब धूमधाम से चल रही थीं. सोशल मीडिया पर मंधाना के फंक्शन्स के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे थे. एक वीडियो में मंधाना और पलाश साथ में काफी खुश दिखाई दे रहे थे और दोनों एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ ही भारतीय टीम की प्लेयर्स ने भी मंधाना के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसका वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. मंधाना हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम का हिस्सा रही थीं और उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था.










