Shoaib Akhtar Slams PAK Head Coach: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ हरा दिया। 34 साल बाद पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने मात दी है। पाकिस्तान ने पहला एकदिवसीय मुकाबला जीत लिया था लेकिन अगले दो में उनकी करारी हार हुई। यह रिजवान एंड कंपनी की सबसे शर्मनाक हार में से एक है। अब शोएब अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार कौन है।
पाकिस्तान की शर्मनाक हार का जवाबदेह कौन?
गेम ऑन है नाम के शो पर शोएब अख्तर नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार हेड कोच माइक हेसन को बताया। गुस्से से तिलमिलाए शोएब ने कहा, ‘माइक हेसन टी20 के अच्छे कोच हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वनडे में उनके पास क्या गुण हैं। इस फॉर्मेट में अगर आप क्वालिटी प्लेयर्स को नहीं जगह नहीं देंगे, तो फिर यही होगा। जब तक आप अच्छे ऑल राउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज और स्पिनर्स को मौका नहीं देंगे, आप 50 ओवर नहीं टिक पाएंगे।’
शोएब ने आगे कहा, ‘यह खराब नीतियों का नतीजा है और इसमें खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है। आपके खिलाड़ी सीम होने वाली पिच पर हमेशा मुसीबत का सामना करेंगे। शुक्र मनाइए कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज वहां नहीं थे। जब भी ऐसी परिस्थिति होती है, हमारे खिलाड़ियों को दिक्कत होती है।’
Shoaib Akhtar said, "Mike Hesson is a good T20 coach, but I don’t know what qualities he has for ODIs. In this format, if you don’t play quality players, this is what will happen." pic.twitter.com/eR05TC6Rf5
---विज्ञापन---— (fan) Sheri (@CallMeSheri1_) August 14, 2025
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी हुई आलोचना
शोएब अख्तर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों ने इतना क्रिकेट खेला है। आपको खुद ही मैच खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। जब बाबर बल्लेबाज करते हैं, तो वो अच्छे नजर आते हैं। उन्हें रफ्तार बढ़ाने और मैच खत्म करने की जरूरत है। अगर आपने 50 बना दिया है, तो फिर अगला 50 तेजी से आना चाहिए। आप पहले ही क्रीज पर एक घंटा बिता चुके हैं। आप पिच को समझ चुके हैं। आपको सिर्फ तेजी दिखानी होगी।’
Former Pakistan speedster Shoaib Akhtar has slammed senior batters Babar Azam and Mohammed Rizwan for yet not becoming the match-winners their country demands from them. pic.twitter.com/26CC0BSqEV
— Vinod Bro (@VinodBro13648) August 14, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘बाबर-रिजवान से सिर्फ ADS करवा लो…’ पाकिस्तान टीम के दो स्टार बल्लेबाजों पर फूटा पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा