Shivam Dube Joins Yuvraj Singh Elite List: भारत के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे की अक्सर युवराज सिंह से तुलना होती रहती है। रविवार को उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी कर एक बार फिर युवी की याद दिला दी।
युवराज की तरह खब्बू बल्लेबाज ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 5 चौके-4 छक्के ठोक 196.88 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। इस तूफानी पारी के साथ ही शिवम दुबे युवराज सिंह वाली एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
50 रन और एक विकेट लेने वाली दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने शिवम दुबे
शिवम दुबे ने दूसरे टी-20 के दौरान खास रिकॉर्ड बनाया। वह एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 रन और एक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे ऑलराउंडर बन गए। इस मामले में शीर्ष पर युवराज सिंह हैं। जिन्होंने तीन बार ये कारनामा किया है।
शिवम दुबे 2 बार ये कारनामा कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं। जिन्होंने दो बार ऐसा किया है। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक-एक बार ये कारनामा किया है।
शिवम दुबे की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई को अपना शिकार बनाया। सातवें ओवर में दुबे ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उन्होंने कुल 3 ओवर किए और 36 रन देकर 1 विकेट निकाला।