---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: शमी नजरअंदाज, रिंकू का कटा पत्ता, टी-20 सीरीज के लिए ये 5 खिलाड़ी हुए इग्नोर

Team India T20I Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें सिलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 3, 2025 19:30
Rinku Singh
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Team India T20I Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. हार्दिक पांड्या फिट होकर टीम में लौट आए हैं. वहीं, शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी गई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, गिल फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. मगर कुछ प्लेयर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें सिलेक्टर्स ने एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है.

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर सिलेक्टर्स ने इग्नोर कर दिया है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शमी को मौका नहीं मिला है. शमी भारतीय जर्सी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है. रिंकू को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में रखा गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. रिंकू को टीम से बाहर करने का फैसला यकीनन थोड़ा चौंकाने वाला है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया मैदान पर क्या हो रही थी बात 

नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, हार्दिक पांड्या फिट होकर टीम में लौट आए हैं और इसी कारण नीतीश को स्क्वॉड में नहीं रखा गया है. नीतीश का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में खास नहीं रहा है. यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने इस बार उन पर भरोसा नहीं दिखाया है.

ऋतुराज गायकवाड़

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बल्ले से धमाल मचा रहे ऋतुराज गायकवाड़ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं. ऋतुराज को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है. घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए की ओर से ऋतुराज ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टी-20 टीम में नहीं रखा गया है.

ऋषभ पंत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भी टीम में नहीं रखा गया है. माना जा रहा था कि वनडे में चुने जाने के बाद पंत को टी-20 में भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने का मौका मिल सकता है. हालांकि, टी-20 टीम में लौटने के लिए अभी पंत को और इतंजार करना होगा.

First published on: Dec 03, 2025 07:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.