वजन घटाया, अब फिट सरफराज ने बल्ले से कोहराम मचाया, शतक के साथ फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
वजन घटाया, अब फिट सरफराज ने बल्ले से कोहराम मचाया, शतक के साथ फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने एक बार फिर बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले ही मैच में सरफराज ने अपनी शानदार बैटिंग से महफिल लूटने में सफल रहे। मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 92 गेंदें खेलीं। शतक तक पहुंचने के लिए सरफराज ने 9 चौके और 3 सिक्स जमाए। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए सरफराज ने एक बार फिर अपना दावा ठोक दिया है।
सरफराज ने ठोका शतक
बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने सिर्फ 92 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। अपनी इस इनिंग के दौरान सरफराज ने 105 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स जमाए।
🚨 HUNDRED FOR SARFARAZ KHAN IN BUCHI BABU TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
– Sarfaraz is making a huge statement ahead of the home season for the Number 6 Position in the Test team. 🇮🇳 pic.twitter.com/b8iauB37Zs
सरफराज ने अपने शतक के बूते मुंबई की बिखरती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। सरफराज की पारी के चलते मुंबई की टीम ने टी-ब्रेक तक 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 256 रन लगा दिए हैं। सरफराज के अलावा सुवेद पारकर ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 72 रनों की अहम पारी खेली।
सरफराज ने संभाली मुंबई की बिखरती पारी
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुशीर खान ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 30 रन बनाकर चलते बने। वहीं, आयुष म्हात्रे सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष अघव 2 रन ही बना सके, जबकि आकाश आनंद 14 रन बनाकर चलते बने। सरफराज जब क्रीज पर उतरे तो मुंबई ने अपने 3 विकेट सिर्फ 98 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने पारी को बखूबी अंदाज में संभाला।
इंग्लैंड दौरे पर हुए थे नजरअंदाज
सरफराज खान हाल ही में अपने शानदार फिटनेस को लेकर चर्चा में आए थे। सरफराज की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें उन्होंने पहले से अपना वजन काफी कम कर लिया है। बेहतर फिटनेस के बाद माना जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है। हालांकि, सिलेक्टर्स ने सरफराज को नजरअंदाज कर दिया था।