---विज्ञापन---

क्रिकेट

सरफराज खान ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को दिया मैसेज, क्या अगली सीरीज में होगा कमबैक?

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड की सरजमीं पर सरफराज खान ने इंडिया ए के लिए बल्ले से अहम पारी खेली थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो पहले से बहुत ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 22, 2025 07:40
Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे सरफराज खान को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि इंग्लैंड की सरजमीं पर सरफराज ने इंडिया ए के लिए बल्ले से अहम पारी खेली थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो पहले से बहुत ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

सरफराज खान की नई तस्वीर ने सबको चौंकाया 

भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज सरफराज खान ने पिछले महीने 10 किलो वजन घटाया था। जिसके बाद वो इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेले थे। अब नई तस्वीर में सरफराज और ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सिर्फ 2 महीने में ही 17 किलो वजन घटाया है। जिसके कारण ही उनकी नई तस्वीर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। फिट रहने के लिए सरफराज जिम जाने के साथ ही साथ अपनी डाइट का भी बहुत ज्यादा ख्याल रख रहे हैं। इसके अलावा सरफराज दौड़ रहे हैं और स्विमिंग भी कर रहे हैं। इसके अलावा वो रोजाना एक घंटे जॉगिंग भी कर रहे हैं। जिसके बाद ही वो अब सुपरफिट नजर आ रहे हैं। पहले सरफराज खान को उनकी खराब फिटनेस के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता था।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया में जल्द कर सकते हैं वापसी 

भले ही सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो जल्द ही धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। जहां पर मुख्य चयनकर्ता उन्हें करुण नायर की जगह टीम में मौका दे सकते हैं। करुण नायर ने बल्ले के साथ इंग्लैंड में बहुत ज्यादा निराश किया है। ऐसे में उनकी जगह अब सरफराज की दोबारा एंट्री हो सकती है। हालांकि फिटनेस के साथ ही साथ सरफराज को अपनी लय भी बेहतर करनी होगी। जिससे वो दोबारा मौका मिलने पर प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर सके।

ये भी पढ़ें: सरफराज खान के मोटापे पर केविन पीटरसन ने क्या कहा? पृथ्वी शॉ पर भी किया तीखा हमला

First published on: Jul 22, 2025 07:40 AM

संबंधित खबरें