Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले 1 साल में अपनी जगह टी20आई फॉर्मेट में पक्की कर ली है। साल 2014 से भारतीय टीम के खेल रहे संजू सैमसन पहले 10 साल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके थे, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही संजू सैमसन की किस्मत ही बदल गई। जिसके बारे में अब खुद सैमसन ने बड़ा खुलासा किया है। पिछले साल हेड कोच गौतम गंभीर ने संजू को बहुत बड़ा वादा किया था।
संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए लंबे समय से जूझ रहे संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनते ही टी20I में सलामी बल्लेबाजी करने का ऑफर दिया था। जिसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच खेले, जहां पर वो दोनों ही मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके। जिसके बाद गौतम गंभीर ने सैमसन से बात की थी।
जिसके बारे में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बताते हुए सैमसन ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में मैं दो बार जीरो पर आउट हो गया था। मैं सोचने लगा, ‘ओह, क्या यह फिर से वही बात हो रही है, 2 मैच टीम में और फिर बाहर।’ मैं ड्रेसिंग रूम में थोड़ा उदास था और गौती भाई ने यह देख लिया। वह मेरे पास आए और पूछा, ‘क्या हुआ?’ मैंने कहा, मुझे 2 मौके मिले, लेकिन मैं स्कोर नहीं कर सका। गौती भाई ने कहा, ‘तो क्या हुआ? अगर तुम 21 बार शून्य पर आउट हो गए तो मैं तुम्हें टीम से बाहर कर दूंगा।’
Sanju Samson about Suryakumar Yadav & Gautam Gambhir:
"I was playing a Duleep Trophy game in Andhra, Surya was playing as well, that's when he came & told 'Chetta, there is a good opportunity coming for you – we have 7 games lineup up, I am going to give you all 7 games as an… pic.twitter.com/qcUDmsi3ee---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 9, 2025
अब सैमसन की टीम में पक्की हो गई है जगह
गौतम गंभीर से इस बातचीत के बाद संजू सैमसन ने रनों का अंबार लगाना शुरू कर दिया। पिछले 1 साल में उन्होंने 3 टी20I शतक जड़ दिए हैं। सैमसन ने इस बारे में कहा, ‘ये वो शब्द हैं जिनका उन्होंने इस्तेमाल किया। कप्तान और कोच के इस तरह के शब्द आपका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। आपको लगता है कि वे सचमुच आप पर भरोसा करते हैं और चाहते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन करें।’ सैमसन अब एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: विराट-रोहित के फैंस को लगा बड़ा झटका, दोनों दिग्गजों का विश्व कप 2027 खेलना हुआ मुश्किल! BCCI ने रखी शर्त