Preity Zinta Changed Award Winner: IPL में संदीप शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए कुछ सालों तक क्रिकेट खेला। उन्होंने अब पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की जमकर तारीफ की और उनकी दरियादिली का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे 2017 में उन्होंने एक मुकाबले के मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड का विजेता बदलवा दिया और स्पेशल रिक्वेस्ट करके उन्हें ये खिताब दिलवाया दिया।
प्रीति जिंटा ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को दिलवाया अवॉर्ड
2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब को 138 रन डिफेंड करने थे। इसी बीच संदीप ने 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था। क्रिकट्रैकर से बात करते हुए संदीप ने कहा, ‘हम बेंगलुरु में RCB के खिलाफ खेल रहे थे। मैंने नई गेंद से तीन विकेट लिए थे। विराट कोहली, एबीडी और क्रिस गेल को आउट किया था। उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अक्षर पटेल को मिलने वाला था। उन्होंने 2 विकेट झटके थे और यह लो स्कोरिंग मैच था। उन्होंने आखिरी ओवर में 19 रन बनाए थे और कुल 38 रन मैच में जड़े थे। इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए था।’
संदीप ने आगे कहा, ‘प्रीति मैम वहां थीं और उन्होंने रवि शास्त्री को बोला कि सैंडी को प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने तीन बड़े विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने मुझे सही में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब दे दिया। यह काफी अच्छी चीज थी। मैं अक्षर पटेल के पास अवॉर्ड देने गया। हालांकि, उन्होंने बोल दिया कि ये तीन विकेट जरुरी थे, वरना 138 किसी भी तरह से डिफेंड नहीं होते।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
संदीप शर्मा का IPL में प्रदर्शन
2013 में संदीप शर्मा ने अपना IPL डेब्यू किया था और इसके बाद से वो तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। शर्मा ने अब तक 137 मैचों में हिस्सा लिया है और अब तक 146 विकेट झटके हैं। इसी बीच उनका औसत 27.87 का है और एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया था।
ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट के बाद अमित मिश्रा ने धोनी-कोहली पर कसा तंज! टीम इंडिया में पॉलिटिक्स का इशारों-इशारों में किया खुलासा