IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला। पंत ऐसे समय में भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जब टीम इंडिया ने 107 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसी स्थिति में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और 141 रनों की साझेदारी कर डाली। ऋषभ पंत की ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि पहली पारी में फील्डिंग करने के दौरान उनको इंजरी हो गई थी। बुमराह की गेंद पर इंजर्ड होने के बाद हर किसी की नजरें इसी बात पर थीं कि वो इस मैच में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं। बल्लेबाजी करने के लिए उतरे पंत पूरी पारी के दौरान दर्द में नजर आए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी अपनी इस धांसू पारी के दम पर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में ऋषभ पंत का ये चौथा 50+ स्कोर है। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में पंत सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विव रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है। पंत के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 36 छक्के हो गए हैं। विव रिचर्ड्स के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 34 छक्के हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टिम साउदी का नाम है तो वहीं चौथे नंबर पर भारत के ही यशस्वी जायसवाल हैं।
Rishabh Pant has now hit the most 6s against England in Tests.
Most 6s against England in Tests:
---विज्ञापन---36* – 𝑹𝒊𝒔𝒉𝒂𝒃𝒉 𝑷𝒂𝒏𝒕 (𝑰𝑵𝑫)
34 – Vivian Richards (WI)
30 – Tim Southee (NZ)
27 – Yashasvi Jaiswal (IND)— Cricket.com (@weRcricket) July 12, 2025
धोनी के रिकॉर्ड की भी की बराबरी
विव रिचर्ड्स के साथ साथ उन्होंने बतौर वीके कीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा घर से बाहर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उनके नाम अब विदेशी दौरों पर 8 50+ स्कोर हो गए हैं और धोनी के नाम भी इतने ही हैं।
🚨 HISTORY BY RISHABH PANT 🚨
– Pant becomes the first Visiting WK batter to score 400 runs in a Single Test series in England. 🚀 pic.twitter.com/yH2MXbdy8c
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
इसके अलावा वो इंग्लैंड की सरजमीं पर ऐसे पहले विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए हों। उनसे पहले ये कारनामा कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया है। इस सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखा है। 3 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 416 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 85.5 का है। इस सीरीज में अब तक वो 44 चौके और 15 छक्के जड़ चुके हैं।
शतक जड़ने से चूके
इस सीरीज में 2 शतक जड़ चुके पंत के पास शानदार मौका था कि वो सीरीज का तीसरी शतक जड़े लेकिन को इसमें चूक गए। बशीर की गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में वो रन आउट हो गए। स्टोक्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए पंत की पारी 74 रनों के स्कोर पर खत्म कर दी। लंच से ठीक पहले टीम इंडिया को ये झटका लगा।
ये भी पढ़िए- वनडे में धमाल मचाने के बाद टेस्ट में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, 13 गेंदों में बनाए महज इतने रन